ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर के बाद उज्जैन,अब मुस्लिम कबाड़ीवाले से जबरन बुलवाया जय श्री राम,2 गिरफ्तार

वीडियो में हमलावर कह रहे-''हिंदुओं के गांव में घुसा कैसे, बोल जय श्री राम''

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से कथित "संस्कृति रक्षकों" की गुंडागर्दी के सामने आते मामलें कम होने का नाम नहीं ले रहें. इंदौर के मुस्लिम चूड़ीवाले के बाद उज्जैन से कबाड़ा खरीदने वाले मुस्लिम व्यक्ति से जबरन 'जय श्री राम' बुलवाने और उसका सामान फेंकने का मामला सामने आया है. संबंधित वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दोनों आरोपी कमल और ईश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला उज्जैन के झारड़ा थाना क्षेत्र के सेकली ग्राम का है. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर दो उत्पाती युवको के विरुद्ध FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. उनपर IPC की धरा 323, 294, 331,153(A), 505(2),34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.दोनों से पुछताछ जारी है

क्या है पूरा मामला ?

प्रताड़ित व्यक्ति महीदपुर नीवासी अब्दुल रशीद है जो कबाड़ खरीदने का काम करता है. घटना के समय वह कबाड़ खरीदने उज्जैन जिले की झारड़ा तहसील के एक गांव गया था, जहां उसे गांव के ही कुछ युवको ने रोक लिया और उसका सामान फेंकने लगे व उससे जबरदस्ती जय श्री राम के जयकारे भी लगवाए. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में युवक कहते सुने जा सकते है "हमारे गांव से कमाकर कैसे ले जा सकता है तू. जय श्री राम बोल, बोल जय श्री राम, हमारे गांव में घुसा कैसे तू, जय श्री राम तो बोलना पड़ेगा". आखिर में जब कबाड़ीवाले ने 'जय श्री राम' बोला तब उसको छोड़ा गया.

मामले की पुष्टि करते हुए झारड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पूरा मामला शनिवार,28 अगस्त की दोपहर का है. मामले को संज्ञान में लेते हुए अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति को परेशान करने पर युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और युवकों की तलाश जारी है.

0

लग रहा है कि किसी खास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा - कमलनाथ 

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया कि

"मध्यप्रदेश के इंदौर,देवास और अब उज्जैन के महिदपुर की घटना…? ये कौन लोग है, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है, हमारी गंगा-जमुनी की ,भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे है ? ऐसा लग रहा है कि किसी खास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है ?....सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है ? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है ?

"मै सरकार से माँग करता हूँ कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे , किसी भी मजहब का व्यक्ति हो , यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे , हमारे शांति के टापू प्रदेश की फ़िज़ा खराब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये."
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×