advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर जिले में एक केस की सुनवाई के दौरान वकील ने कथित तौर पर जज के ऊपर जूता फेंक कर हमला कर दिया, जिससे उनके कान में चोट लग गई. वहीं, जज द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार (22 जनवरी) को दोपहर चार बजे के करीब किसी केस की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता नितिन अटल उग्र हो गए और उन्होंने जूता फेंककर जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रदीप दुबे पर हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी अधिवक्ता फरार हो गये लेकिन जज प्रदीप दुबे ने कोर्ट के बाबू के जरिए आगर थाने में वकील के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.
SDOP ने कहा, "न्यायाधीश द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिसमें कोर्ट रूम में अधिवक्ता नितिन अटल के द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई है. इस संबंध में बहस के दौरान वकालत नामा छिनने के प्रयास का आवेदन प्राप्त हुआ, मामला दर्ज कर आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.
एफआईआर के अनुसार, न्यायाधीश ने कहा कि वो वकील के कृत्य से बहुत भयभीत हैं और उन्हें और उनके परिवार को अधिवक्ता से डर लग रहा है. ऐसे में पुलिस कोई उचित कार्रवाई करे.
(इनपुट-अब्दुल वसीम अंसारी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)