advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) जिले में एक विकलांग व्यक्ति, जिसकी पहचान 65 वर्षीय भंवरलाल जैन के रूप में हुई है, उनकी कथित तौर पर मुस्लिम होने के शक में पीटे जाने से मौत हो गई. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि मामले के आरोपी का भारतीय जनता पार्टी से संबंध है.
क्विंट से बात करते हुए, बीजेपी के नीमच जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने दावों की पुष्टि की और स्वीकार किया कि आरोपी दिनेश कुशवाह, जिसे अब गिरफ्तार किया गया है, एक बीजेपी कार्यकर्ता है और उसकी पत्नी एक स्थानीय बीजेपी नेता है.
नीमच के थाना मनासा के एसपी ने ट्वीट कर बताया कि, "थाना मनासा, जिला नीमच अंतर्गत अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति के मृत्यु पूर्व मारपीट की घटना संज्ञान में आने पर तत्काल 302, 304-ii IPC में FIR पंजीबद्ध कर, 24 घंटे के अंदर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी से पूछताछ एवं विवेचना जारी है."
क्विंट से बात करते हुए, बीजेपी के नीमच जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने दावों की पुष्टि करते हुए कहा कि,
आपको बता दें मध्य प्रदेश के नीमच में भंवरलाल जैन नाम के बुजुर्ग को एक शख्स ने मुस्लिम होने के शक में थप्पड़ मारे थे. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग का शव बरामद किया था. बता दें बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो वायरल 20 और 21 मई के बीच वायरल हो गया था.
65 साल के भंवरलाल जैन मानसिक रूप से कमजोर हैं और रतलाम जिले के सरसी के रहने वाले हैं. इन्हें आरोपी दिनेश कुशवाह ने लगातार थप्पड़ मारे थे जिसका वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में थप्पड़ मारते हुए आरोपी दिनेश कुशवाह को ये बोलते हुए सुना जा सकता है- "क्या नाम है तेरा...मोहम्मद? चल आधार कार्ड बता, आधार कार्ड निकाल तेरा..जावरा से आया है, चल आधार कार्ड दिखा.."
जानकारी के मुताबिक इस वीडियो के वायरल होने के एक दिन पहले इस बुजुर्ग व्यक्ति का मनासा पुलिस ने शव बरामद किया था और पहचान के लिए फोटो जारी किया था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही मृतक के भाई समते गांव वालों ने मनासा थाने के बाहर विरोध किया और मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)