advertisement
दिल्ली से रविवार को जब NIA की टीम मध्य प्रदेश पहुंची तो मीडिया चैनलों के स्क्रीन पर फ्लैश होने लगा कि NIA ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और इनके तार ISIS से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. कुछ मीडिया चैनलों ने स्लीपर सेल तो कुछ ने खुद से ही आतंकवादी घोषित कर दिया. लेकिन, सोमवार को NIA ने उन दोनों युवकों ( जुबैर मंसूर और हाफिज अनस) को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. इसकी जानकारी खुद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी.
दरअसल, मामला ये है कि रविवार को NIA की टीम ने मध्यप्रदेश के रायसेन और भोपाल में दो जगह पार छापे मारे. दिल्ली से आई NIA की टीम सिलवानी नगर के वार्ड नंबर-12 में पहुंची, जहां वो नूरपुरा में शफीक मंसूरी के घर पर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक गहन जांच कर कुछ कागजों को खंगाला. इस दौरान टीम जुबैर के बैंक खाते की जानकारी भी मांगती रही. लेकिन, जुबैर के पिता शफीक मंसूरी का कहना था कि जुबैर मंजुल मस्जिद के मदरसे में आलिम की पढ़ाई कर रहा है. उसके पास कोई बैंक खाता नहीं है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि NIA ने दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. उसके बाद उन्हें छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इन युवकों द्वारा टेलीग्राम के व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई थी, जिसको लेकर NIA ने इनसे पूछताछ की और इनके मोबाइल और लैपटॉप का क्लोन बनाकर अपने साथ ले गई.
जुबैर के पिता शफीक मंसूरी ने मीडिया को बताया कि
बता दें, शफीक मंसूरी के तीन बेटे हैं, जिनमें जुबैर मंसूरी 24 साल, जुनैद मंसूरी 21 साल, नवेद मंसूरी 19 साल और एक बेटी है, जिसका विवाह हो चुका है. वह और उसका बेटा नवेद फलों की दुकान लगाते हैं.
वहीं, इस मामले में दूसरे युवक का नाम हाफिज अनस है, जो कि गांधीनगर इलाके में 3BHK फ्लैट में किराए के मकान में रहता है. अनस के साथ उसकी पत्नी उसकी मां और बच्चे भी रहते हैं और वह पास ही में एक छोटा सा प्राइवेट स्कूल संचालित करता है.
उन्होंने ISIS नाम से एक टेलीग्राम बनाया था. NIA ने 160 के नोटिस के तहत दोनों को तलब किया था. इसमें मध्यप्रदेश का कुछ नहीं है. यह प्रदेश से बाहर का विषय है. NIA ने बिहार के फुलबारी आतंकी घटना के सिलसिले में मध्यप्रदेश के भोपाल और रायसेन में दबिश दी थी. भोपाल की ताजुल मसाजिद से जुबैर मंसूरी और गांधी नगर के अब्बास नगर से हाफिज अनस को पकड़ा था. NIA ने 6 राज्यों के 13 जिलों में दबिश दी है. कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)