Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर CM योगी बोले- दोषियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा

महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर CM योगी बोले- दोषियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नरेंद्र गिरि को उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी.

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>योगी आदित्यनाथ</p></div>
i

योगी आदित्यनाथ

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार शाम बाघंबरी मठ में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा

पुलिस के हाथ कई सुराग मिले हैं, मामले की जांच होगी. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. इस दुखद घटना से हम सभी दुखी हैं. कुंभ के सफल आयोजन में नरेंद्र गिरि का बड़ा योगदान था, पुलिस के चार बड़े अफसर मामले की जांच कर रहे हैं. एक-एक घटना का पदार्फाश होगा, जो भी जिम्मेदार होगा, उसे सजा मिलेगी. दोषियों को कठोर सजा मिलेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. दोषी बचेगा नहीं, हर हाल में सजा मिलेगी, नरेंद्र गिरि मौत मामले की जांच जारी है. इसलिए बेवजह की बयानबाजी से बचना चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि "उनका जाना संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. नरेंद्र गिरि के निधन से बेहद दुखी हूं. संत समाज की ओर से श्रद्धांजलि देने आया हूं. इस दुखद घटना से हम सब व्यथित हैं. यह हमारे आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है. मान अपमान की चिंता के बगैर उन्होंने प्रयागराज कुंभ को भव्यता के साथ आयोजित करने में योगदान दिया था.

इससे पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उधर एडीजी लॉ एंड ऑडर प्रशांत कुमार ने कहा कि नरेंद्र गिरि मौत मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है. महंत के शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को प्रयागराज लाया जा रहा है. हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. सुसाइड नोट के आधार पर गिरफ्तारी की गई है.

देश में संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की सोमवार शाम प्रयागराज में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उनका शव अल्लापुर में श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के कमरे में मिला. मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने फंदे से लटककर आत्महत्या की है.

मौके से आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महंत की मौत को दुखदायी बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT