advertisement
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के अरनी में ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
खबरों के मुताबिक, यह सड़क दुर्घटना शुक्रवार तड़के सुबह की है जब यवतमाल अरनी के पास एक ट्रक और कार आमने-सामने से भि़ड़ गए. मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई. बाकी के तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में मरने वाले अधिकांश लोग कार में सवार थे. वहीं ट्रक का ड्राइवर भी इस हादसे का शिकार हो गया है. इस हादसे की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
ये भी देखें- ब्रेकिंग VIEWS | BJP की अपनी प्रयोगशाला कैराना में हार के मायने
यवतमाल के अलावा जम्मू में भी एक सड़क दुर्घटना में 26 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना गुरुवार रात को उस समय हुई, जब सेना का एक वाहन, दो मिनी बसें और एक ट्रक की नारवाल क्षेत्र में आपस में टक्कर हो गई.
पुलिस ने बताया, "घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है."
ये भी देखें- वीडियो | IAS अफसरों की गिरफ्त में डिजिटल इंडिया का दम घुट रहा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)