advertisement
कोरोना हॉटस्पॉट से कोरोना मुक्त होने की तरफ आगे बढ़ रहा मुंबई का धारावी अब प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम में योगदान देने जा रहा है. हाल ही में प्लाज्मा डोनेशन के लिए बीएमसी ने धारावी की संकरी गलियों में स्क्रीनिंग कैंप लगाया. जानकारी के मुताबिक, सायन अस्पताल के डॉक्टरों ने ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की, जो COVID-19 से पहले ही ठीक हो चुके हैं.
लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाने के बाद जिनकी जरूरत होगी, उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए केईएम या कस्तूरबा अस्पताल बुलाया जाएगा. इस प्लाज्मा का इस्तेमाल COVID-19 के गंभीर मरीजों के इलाज में किया जाएगा.
धारावी पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई ने बताया कि इस पुलिस स्टेशन के भी 20 जवानों ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए अपनी स्क्रीनिंग कराई है. पीआई के मुताबिक, पुलिस वाले भी कोरोना की वजह से होने वाली तकलीफ को समझते हैं इसलिए उन्होंने सामने आकर प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है, जिससे दूसरों को तकलीफ से बचाया जा सके.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई में 10 ब्लड बैंक को COVID-19 के इलाज के लिए प्लाज्मा लेने का लाइसेंस दिया गया है. धारावी के संक्रमित हुए करीब 75% लोगों की उम्र 21-60 के बीच है. प्लाज्मा डोनेट करने वालों को BMC प्रशंसा पत्र देने की तैयारी में भी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)