Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना: महाराष्ट्र में ‘मिशन बिगिन अगेन’ या लॉकडाउन अगेन?

कोरोना: महाराष्ट्र में ‘मिशन बिगिन अगेन’ या लॉकडाउन अगेन?

पुणे जिले में 13 जुलाई से 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है

रौनक कुकड़े
राज्य
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने भले ही ''मिशन बिगिन अगेन'' का नारा लगाकर राज्य को धीरे-धीरे अनलॉक करने का फैसला किया हो, लेकिन क्या वाकई राज्य में मिशन बिगिन हो सका है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कोरोना केस की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद महाराष्ट्र के कई शहरों में फिर एक बार लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी है.

पुणे जिले में 13 जुलाई से 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पुणे, पिंपरी, चिंचवड जैसे इलाकों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 10 जुलाई को पुणे में हुई बैठक में ये बात सामने आई है कि बहुत से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और बाहर निकलते वक्त मास्क भी नहीं पहन रहे हैं.

ऐसे में कम्युनिटी ट्रांसमिशन ना हो और कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके, इसके लिए पुणे प्रशाशन ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. बता दें कि पुणे शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15000 के पार पहुंच गई है, जबकि पूरे जिले में ये आंकड़ा 34000 का है.

केवल पुणे ही नहीं, मुंबई से सटे ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, मीरा भायंदर जैसे इलाकों में भी लॉकडाउन को 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है. ठाणे शहर में शुक्रवार को 416 नए केस दर्ज किए गए. यहां संक्रमितों की संख्या 12469 पर पहुंच गई है. कल्याण-डोंबिवली में एक दिन में सबसे ज्यादा यानी 606 कोरोना केस सामने आए, जिसने शहर में संक्रमितों की संख्या को बढ़ाकर 11537 कर दिया है. ठाणे महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त गणेश देशमुख ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ठाणे की हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वाली डोमेस्टिक हेल्प को काम करने की इजाजत होगी. दूध और दवा की दुकानें खोलने की अनुमति भी होगी.

मीरा भायंदर महापालिका क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5000 के पार पहुंच गया. कुल पॉजिटिव केस 5206 हो गए हैं.

आम लोगों में है नाराजगी

पुणे में हुए लॉकडाउन के ऐलान के बाद शहर के व्यापारी वर्ग से कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. पुणे के एक दुकानदार का कहना है इतने दिनों बाद अभी दुकान शुरू की थी, कारोबार ने अभी गति पकड़ी भी नहीं थी और फिर लॉकडाउन कर रहे हैं.

बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने ‘मिशन बिगिन अगेन’ का नारा देकर धीरे-धीरे राज्य में बंद हुए कई व्यापार खोलने का ऐलान किया था.

बीजेपी नेता सुधीर मुंगनटीवार ने सरकार के इस मिशन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार और सीएम ने ए फॉर अजय की जगह ए फॉर अर्थव्यवस्था और एम फॉर मेहता की जगह एम फॉर महाराष्ट्र का पर ध्यान दिया होता तो फिर लॉकडाउन की जरूरत नहीं होती.

बता दें कि महाराष्ट्र में जब से लॉकडाउन लागू हुआ, तब से अजय महेता जो राज्य के मुख्य सचिव थे उनको लेकर खूब राजनीति हुई. सरकार में शामिल कांग्रेस के मंत्रियों ने आरोप लगाया था कि अजय महेता उनकी बात नहीं सुनते और इसे लेकर कांग्रेस और शिवसेना आमने सामने भी आ गई थीं. अजय मेहता का कार्यकाल खत्म हुआ तो उन्हें एक्सटेंशन ना मिले इसे लेकर भी खूब राजनीति हुई. मेहता के रिटायरमेंट के बाद सीएम ने उन्हें अपना सलाहकार नियुक्त किया है, इसे लेकर भी सरकार में शामिल कुछ मंत्री नाराज हैं.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को रिकॉर्ड संख्या में केस

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 7862 कोरोना केस सामने आए. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या सामने आने की ये पहली घटना है. महाराष्ट्र में कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,38,461 पर पहुंच गया है, जबकि वहां 95647 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस की वजह से अब तक पूरे राज्य में 9893 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jul 2020,04:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT