Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र में बारिश का कहर, लैंडस्लाइड और जलभराव से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी

महाराष्ट्र में बारिश का कहर, लैंडस्लाइड और जलभराव से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी

रत्नागिरी जिले में पिछले 40 साल की रिकॉर्ड ब्रेक बारिश दर्ज,कोंकण के कई इलाकों में एक दिन में 300 मिमी तक बारिश

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>महाराष्ट्र में बारिश का कहर,NDRF की चार टीमें चिपलून की तरफ रवाना</p></div>
i

महाराष्ट्र में बारिश का कहर,NDRF की चार टीमें चिपलून की तरफ रवाना

(फोटो- क्विंट )

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. इस साल महज 6 महीनों में कोंकण का तटीय इलाका तीसरी बार प्रकृति की मार झेल रहा है. निसर्ग और ताऊते साइक्लोन के जख्म भरे नहीं की फिर एक बार धुंआधार बारिश ने कोंकण मे तांडव शुरू कर दिया है.

इस बारिश की तीव्रता समझने के लिए इन आंकड़ों पर एक नजर डालिए.

मौसम विभाग के मुताबिक रत्नागिरी जिले में पिछले 40 साल की रिकॉर्ड ब्रेक बारिश दर्ज हुई है. सिर्फ पिछले 10 दिनों में 1 हजार मिमी से ज्यादा बारिश हुई है. जुलाई महीने की औसत बारिश से तुलना करें तो अब तक 180 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. कोंकण के कई इलाकों में एक दिन में 300 मिमी तक बारिश हुई है.

मुंबई की बात करे तो 15 और 16 जुलाई की रात मुंबई में भी एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में उच्चतम यानी 300 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. कम समय मे ज्यादा बारिश होने का ये पैटर्न लगातार बढ़ता दिख रहा है.

चिपलून के बाढ़ के दृश्य भविष्य में बढ़ते खतरे की तरफ मानो इशारा कर रहे है. वाशीष्टी नदी में बाढ़ आने की वजह से रत्नागिरी जिले के चिपलून शहर में पानी घुस गया. पास का खेड़ तालुका भी बाढ़ की वजह से बुरी तरह प्रभावित है. चिपलून में 10 से 12 फुट तक पानी भरा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घर, दुकानें और वाहन पानी मे डूब गए है. कई जगहों पर तो गाड़िया खिलौनों की तरह पानी में तैरते हुए दिख रही है. इमारतों के पहले मंजिल तक पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. चिपलून का बस स्टैंड तो पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. मुंबई-गोवा हाई-वे जगह-जगह पर ब्लॉक है. कोंकण रेल भी बुरी तरह प्रभावित है.

लैंड स्लाइड और जलभराव के कारण NDRF टीमों को अंदरूनी इलाके में पहुंचने में काफी दिक्कतें

रत्नागिरी जिले में तकरीबन 5 हजार लोग घरों में फंसे होने का डर है. बिजली गुल हो गयी है. मोबाइल की चार्जिंग खत्म है. संपर्क टूटने लगा है. स्थानीय प्रशासन कोस्ट गार्ड की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है.

NDRF की चार टीमें चिपलून की तरफ रवाना तो हुई है. लेकिन लैंड स्लाइड और जलभराव के कारण टीमों को अंदरूनी इलाके में पहुंचने में काफी दिक्कतें आ रही है. ऐसे में फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट करने के अलावा दूसरा ऑप्शन नहीं बचता. इसीलिए तेजी से मदद कार्य के लिए नेवी के हेलीकॉप्टर भी तैयार है.

इसी तरह मुंबई से सटे इलाकों में भी बारिश ने तबाही मचा दी है. बदलापुर में रेलवे ट्रैक पर पानी आने से सेंट्रल रेलवे को ब्रेक लग गया था. साथ ही शाहपुर, कल्याण, भिवंडी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से जुडे हजारों गांव पानी से भर गए हैं.

सैकड़ों गांवों से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है. कसारा घाट में लैंड स्लाइड की वजह रेल की पटरियां उखड़ गई थी. मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक कोंकण के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया ही तो वहीं मुंबई, ठाणे और पालघर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT