ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी, गोवंडी में इमारत गिरी, 3 की मौत

Maharashtra Rains: एनडीआरएफ की 5 नावों समेत 23 लोगों की टीम चिपलून पहुंच रही है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है, मुंबई के गोवंडी इलाके में एक इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. महाराष्ट्र (Maharashtra) के चिपलून, खेड, महाड, कल्याण और बदलापुर में लगातार हो रही बारिश से हाहाकार मचा है, कई शहरों में बाढ़ का पानी भर गया है. कोलकेवाड़ी बांध क्षेत्र और वाशिष्ठी नदी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है. बारिश की वजह से कोलकेवाड़ी बांध के चार गेटों से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. पानी में फंसे लोगों को बचाने का काम जारी है,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलहाल निजी-6, कस्टम-1, पुलिस-1, नगर परिषद-02, तहसील कार्यालय-05 नावें बचाव कार्य में मदद कर रही हैं. एनडीआरएफ की 5 नावों समेत 23 लोगों की टीम चिपलून पहुंच रही है.

इसी के साथ एनडीआरएफ की 4 नावों सहित 23 लोगों की एक टीम पुणे से खेड़ तालुका पहुची है. रस्सियों, लाइफ जैकेट के साथ बचाव कार्य के लिए 12 रत्नादुर्ग पर्वतारोहियों का दल चिपलून में मौजूद है.

बाढ़ पीड़ित चिपलून और सावरदे में लगभग 100 लोगों को बचाया गया है. आश्रय स्थल पर शिव भोजन थाली के माध्यम से फूड पैकेट और पानी की व्यवस्था की गई है.

राहत कार्य लगातार जारी

नौसेना विभाग टीम जल्द से जल्द पहुंच रही है. दो वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं और मौसम में सुधार होने पर हेलीकॉप्टरों द्वारा बचाव अभियान चलाया जाएगा.

चिपलून के आसपास के 7 गांव बाढ़ के पानी में हैं और इन गाव के नागरिकों को बाढ़ के पानी से निकालने का काम एनडीआरएफ और बचाव दल द्वारा शुरू किया है.

बाढ़ के पानी के कारण परशुराम घाट के साथ-साथ मुंबई-गोवा राजमार्ग बंद है.

वहीं खरेपाटन मार्ग पर बाढ़ का पानी अधिक होने की वजह से सिंधुदुर्ग जिले में यातायात बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री, कोंकण वीभाग के आयुक्त, जिला परिषद के कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. रत्नागिरी से 2, दापोली से 2, गुहागर से 2 नावों को बचाव के लिए चिपलून भेजा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×