Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग, लूट के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग, लूट के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के सीतामढ़ी जिले की है ये घटना

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
प्रतीकात्मक तस्वीर
i
प्रतीकात्मक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. लोगों को शक था कि वो शख्स लुटेरा है, जिसके बाद भीड़ ने कानून हाथ में लेते हुए उसपर एक साथ हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी रमनगर गांव के पास एक पिकअप वैन से मोटरसाइकिल की मामूली टक्कर हो गई.

इस बीच वहां खड़े कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों में से एक युवक को पकड़ लिया और उस पर लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के आरोप में पिटाई शुरू कर दी. मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो युवक इस बीच भागने में सफल रहे.

ग्रामीणों की बुरी तरह पिटाई से घायल युवक को सीतामढ़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया. सोमवार रात पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक का नाम रूपेश कुमार बताया जा रहा है.

लिंचिंग के बाद क्या होता है? ‘कारवां-ए-मोहब्बत’ थामता है हाथ

रीगा के थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है, जिसमें एक व्यक्ति को नामजद और 150 को अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

मृतक के परिजनों का कहना है कि रूपेश अपने दो दोस्तों के साथ सामान खरीदने सीतामढ़ी जा रहा था. लोगों ने झूठे आरोप में उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई.

मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा, ''ये कैसा कानून है कि आपको सिर्फ लगता है कि वो अपराधी है और आप उसे मौत के घाट उतार देते हैं. लोग सड़कों पर मारे जा रहे हैं. लोगों का कानून से भरोसा उठ रहा है.''

बेगूसराय में भी पीट पीटकर हुई थी मौत

सात सितंबर को बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक स्कूल से एक छात्रा का अपहरण करने आए तीन बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला था.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Sep 2018,02:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT