Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"राज्यों में दुश्मनी फैलाने की कोशिश" मनीष कश्यप पर दर्ज FIR में क्या आरोप लगे?

"राज्यों में दुश्मनी फैलाने की कोशिश" मनीष कश्यप पर दर्ज FIR में क्या आरोप लगे?

Manish Kashyap: क्या तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ लेकर जाएगी?

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>"दो राज्यों में दुश्मनी फैलाने की कोशिश", मनीष कश्यप की FIR में क्या-क्या दर्ज? </p></div>
i

"दो राज्यों में दुश्मनी फैलाने की कोशिश", मनीष कश्यप की FIR में क्या-क्या दर्ज?

(फोटो-फेसबुक/मनीष कश्यप)

advertisement

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में बिहार पुलिस के एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि मनीष कश्यप से अभी EOU को और पूछताछ करनी है इसलिए कोर्ट से उसे रिमांड पर देने की मांग की गई है.

बिहार पुलिस ने कोर्ट से मांगी मनीष कश्यप की रिमांड

क्या तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ लेकर जाएगी? इस पर गंगवार ने कहा, "नहीं. हम लोगों ने ट्रांजिट रिमांड का आवेदन दिया, अब कोर्ट जो भी आदेश देगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की कार्रवाई जारी है.

तमिलनाडु पुलिस की टीम पहले से पटना में मौजूद है. कोर्ट अगर मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की अनुमति देती है तो बिहार पुलिस की टीम के साथ-साथ तमिलनाडु पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी. अगर तमिलनाडु पुलिस को अपने यहां दर्ज केस से संबंधित कोई साक्ष्य मिलता है तो वह अपने मुताबिक कार्रवाई करेगी.
जेएस गंगवार, ADG, बिहार पुलिस
मनीष कश्यप को लेकर EOU द्वारा दर्ज एफआईआर भी सामने आयी है, जिसमें कहा गया है कि मजदूरों की कथित पिटाई का मामला साजिश के तहत किया गया जिससे दो राज्यों के लोगों के बीच दुश्मनी फैलायी जा सके.

FIR में क्या आरोप लगे हैं?

  • सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट और हिंसा से संबंधित भ्रामक फोटो और वीडियो शेयर किया गया.

  • वायरल तस्वीर और वीडियो से गलत संदेश जा रहा है और जनता में डर का माहौल बन रहा है.

  • पोस्ट के जरिए तमिलनाडु से लौट रहे मजदूरों को उकसाने का प्रयास किया गया.

  • सोशल मीडिया पर षड्यंत्र के तहत सब कुछ वायरल किया गया.

  • कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश.

  • अमन कुमार, प्रयास न्यूज के संचालक राकेश तिवारी, ट्विटर यूजर युवराज सिंह, "सच तक" न्यूज के मनीष कश्यप के साथ अन्य 26 लोगों पर आरोप लगाया गया है.

  • दो राज्यों में दो भाषा बोलने वाले लोगों के बीच साजिश के तहत दुश्मनी फैलाने की कोशिश की गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्वी चंपारण के सुगौली और बेतिया में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया और मनीष कश्यप के समर्थन में नारे लगाये.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT