Home News States मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली से असम तक AAP के प्रदर्शन की तस्वीरें
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली से असम तक AAP के प्रदर्शन की तस्वीरें
Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है.
क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
i
कर्नाटक में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे
(फोटो: ट्विटर)
✕
advertisement
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Arrest) की गिरफ्तारी के बाद से सियासत गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी (AAP) सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली से लेकर असम तक कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और अपना विरोध जताया. भोपाल में AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. दिल्ली में AAP कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
(फोटो: ट्विटर)
विरोध प्रदर्शन के दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. AAP कार्यकर्ताओं ने पोस्ट-बैनर के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
(फोटो: ट्विटर)
सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के नेताओं ने भी प्रदर्शन किया. AAP सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय सहित कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की.
(फोटो: ट्विटर)
भोपाल में भी AAP कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता हाथों में बेड़ियां पहनकर सड़क पर उतरे और नारेबाजी की.
(फोटो: ट्विटर)
भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
(फोटो: ट्विटर)
कर्नाटक में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज बुलंद की.
(फोटो: ट्विटर)
असम में भी AAP कार्यकर्ता सड़क पर उतरे जिन्हें पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया.
(फोटो: ट्विटर)
पंजाब में आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई हैं.
(फोटो: ट्विटर)
गुजरात में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध जताया.
(फोटो: ट्विटर)
गुजरात में भी पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.