advertisement
श्रीकृष्ण की धरती मथुरा (Mathura) पर लव, लैंड के बाद डोसा जिहाद तब चर्चा में आया जब मुस्लिम डोसा वाले (muslim dosa seller) पर एक उग्र भीड़ के हमले का वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन अब यह बात सामने आयी है कि दरअसल पीड़ित इरफान 'श्रीनाथ जी डोसा सेंटर' ठेले पर 400 रूपए दिहाड़ी पर काम करने वाला हेल्पर है ,जिसे हिंदूवादी उग्र लोगों की भीड़ ने अपना निशाना बनाया था.इस ठेले का मालिक राहुल ठाकुर है,जो एक हिन्दू है. अब इस मामलें में मथुरा कोतवाली ने इरफान की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 427, 506 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है.
मथुरा शहर के विकास मार्किट में राहुल ठाकुर श्रीनाथ डोसा कार्नर के नाम से ठेल लगाता है. इस ठेल पर सदर बाजार के मोहल्ला तकिया का इरफान नौकरी करता है. काम के बदले इरफान को रोज 400 रुपये की दिहाड़ी मिलती है. 18 अगस्त की दोपहर खुद को हिंदूवादी बताने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लोग उसके ठेल पर आए और उसका नाम पूछा. उस समय राहुल ठाकुर मौके पर नही था. हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने ठेल पर श्रीनाथ शब्द लिखे जाने का विरोध किया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल है.
चार मिनट 4 सेकण्ड के इस वीडियो में बैनर फाड़ने के बाद हिंदूवादी कार्यकर्ता नारे लगाते है-"कृष्ण भक्त अब युद्ध करो, मथुरा को भी शुद्ध करो." कार्यकर्ता कहते है कि हमारे धर्म का इस्तेमाल करके अपना व्यापार चलाते हो. तुम्हारे खिलाफ अब हम FIR कराएंगे. अगर दुबारा ऐसा किया तो तुम्हे जेल भिजवाएंगे. नारे की आवाज मंदी पड़ते ही एक कार्यकर्ता कहता है नारा लगाओ- "कृष्ण भक्त अब युद्ध करो, मथुरा को भी शुध्द करो"....गूंजने लगता है.
हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं की हरकत का यह वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस कई दिन तक वीडियो की पुष्टि नही हुआ, कहकर मामले को टालती रही. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस को 27 अगस्त को बयान जारी करना पड़ा कि वीडियो की जांच की जा रही है. लेकिन जिन आरोपियों के चेहरे वीडियो में साफ देखे जा सकते है, वह जांच के बाद भी पुलिस को नजर नही आये.
पूरे विवाद से छुटकारा पाने के लिए पुलिस अफसरों ने 28 अगस्त को दोपहर बाद मथुरा कोतवाली में इरफान की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 427, 506 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है. हैरत इस बाद की है कि अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)