ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा: मुस्लिम डोसा विक्रेता पर भीड़ का हमला, दुकान तोड़ी, पुलिस ने की पूछताछ

Mathura Dosa Vendor| भीड़ नारा लगाने लगती है - 'कृष्ण भक्तों युद्ध करो मथुरा को भी शुद्ध करो'

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मथुरा (Mathura) के विकास बाजार का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उग्र लोगों की भीड़ ने एक मुस्लिम डोसा विक्रेता (muslim dosa seller) पर हमला कर दिया. डोसा विक्रेता श्रीनाथ नाम से अपनी दुकान चला रहा था. मामले में पुलिस का भी बयान आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला ?

दरअसल देवराज पंडित नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि कुछ हिंदूवादी उग्र लोगों की भीड़ मथुरा के विकास बाजार में एक मुस्लिम डोसा विक्रेता की दुकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं वीडियो शेयर करने वाला देवराज पंडित ही इस भीड़ का नेतृत्व कर रहा है.

वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि 'यह श्रीनाथ डोसा है' और उसके साथ का दूसरा व्यक्ति डोसा वाले का नाम पूछने लगता है. व्यक्ति कहता है, "आपने हिंदू नाम श्रीनाथजी के नाम पर अपनी दुकान क्यों लगाई है?"

इसके बाद एक शख्स डोसा वाले को समझाता है कि 'आप मुस्लिम धर्म का होकर हिंदू धर्म का नाम नहीं लगा सकते. तमाम हिंदू धर्म के भाई यहां नहीं खाना चाहेंगे लेकिन वह नाम देखकर यहां खाने आएंगे.'

इसके बाद भीड़ में से कुछ लोग डोसा वाले से बार-बार पूछते हैं कि आपने हिंदू नाम पर बैनर क्यों लगा रखा है? सवाल पूछने के बाद गुस्साए लोग खुद ही उसके ठेले पर चढ़कर, फाड़ो-फाड़ो उतारो-उतारों की आवाज लगाते हुए बैनर फाड़ने लगते हैं.
0

एक व्यक्ति वीडियो में जगह का नाम विकास बाजार बता रहा है. वह कहता है कि हमारे धर्म के नाम पर 'ये (मुसलमान) व्यापार कर रहे हैं'. कुछ लोग उसके ठेले पर चढ़कर बैनर फाड़ देते हैं और उसको धमकी देते हैं 'दोबारा दुकान लगाई तो कानूनी कार्यवाही होगी'. अंत में भीड़ नारा लगाने लगती है -'कृष्ण भक्तों युद्ध करो मथुरा को भी शुद्ध करो.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस की प्रतिक्रिया

मथुरा पुलिस ने ट्वीटर पर एक वीडियो ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी. पुलिस का कहना है कि

"विकास मार्केट स्थित सीमा दोसा कॉर्नर नाम की दुकान पर उसके नामकरण को लेकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया. इसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा संबंधित दुकान के मालिक एवं वहां काम करने वाले लोगों से अज्ञात व्यक्तियों के बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, जैसे ही उनकी जानकारी मिलती है आगे की कार्यवाही की जाएगी."

पुलिस ने एक और ट्वीट के जवाव देते हुए कहा कि

इस प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×