advertisement
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन हुई हिंसक घटनाओं के बाद मेघालय की राजधानी शिलांग (Shillong) में पूरी तरह से कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है और राज्य के कई अन्य हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह कर्फ्यू 17 अगस्त तक लागू रहेगा. पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगख्यू की पुलिस की गोली से मौत के बाद से ही शिलांग के कुछ हिस्सों में अशांति है.
शिलांग के जाआव इलाके में रविवार,15 अगस्त की दोपहर अज्ञात लोगों ने मावकिनरोह पुलिस चौकी के एक पुलिस वाहन में आग लगा दी.हालांकि चौकी के प्रभारी अधिकारी सहित पुलिस वाहन पर सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगख्यू की उनके घर पर पुलिस छापेमारी के दौरान मौत के बाद से ही शिलांग के कुछ हिस्सों में अशांति है. थांगख्यू के परिवार ने उसकी मौत को “पुलिस द्वारा एक बेरहम हत्या” करार दिया है.
14 अगस्त को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा था कि राज्य सरकार विद्रोही समूह,हिनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के पूर्व नेता थांगख्यू की मौत की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश देगी.
मुख्यमंत्री के आश्वासन और स्वतंत्रता दिवस होने के बावजूद रविवार ,15 अगस्त को कई लोगों को शिलांग की सड़कों पर काले झंडों के साथ लाइन में खड़ा देखा गया.लोगों ने थांगख्यू की मौत पर पुलिस और राज्य सरकार की निंदा की गई.कई लोग अपने घरों की छत पर तख्तियां लिए खड़े भी दिखे.
पुलिस के अनुसार, थांगख्यू ने भागने के प्रयास में उन पर चाकू से हमला किया जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोलियां चलाईं.बता दें की गुरुवार,12 अगस्त की रात थांगख्यू के घर पर पुलिस ने छापा मारा था. पुलिस के अनुसार उनके पास इस बात का सबूत था कि वह लैतुमखराह में हुए एक विस्फोट में शामिल था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)