Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ में चोरों का कारनामा, मिराज फाइटर जेट का टायर चोरी कर हुए रफूचक्कर

लखनऊ में चोरों का कारनामा, मिराज फाइटर जेट का टायर चोरी कर हुए रफूचक्कर

मिराज 2000 फाइटर जेट के पांच टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे, जाम के बीच चोरों ने रस्सा काटकर निकाला टायर

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>लखनऊ में चोरों का कारनामा, मिराज फाइटर जेट का टायर चोरी कर हुए रफूचक्कर</p></div>
i

लखनऊ में चोरों का कारनामा, मिराज फाइटर जेट का टायर चोरी कर हुए रफूचक्कर

(फाइल फोटो- पीटीआई)

advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां अज्ञात चोर शहीद पथ के पास मिराज 2000 फाइटर जेट (Mirage 2000 fighter jet) का टायर चुरा कर उस समय रफूचक्कर हो गए जब पहियों की एक खेप लखनऊ के बख्शी-का-तालाब से जोधपुर एयरबेस की ओर जा रही थी. इस मामले में लखनऊ पूर्व (लखनऊ कमिश्नरेट) के अंदर आने वाले आशियाना थाने में ट्रेलर चालक की तहरीर पर 27 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानकारी होते ही एयरफोर्स के अधिकारियों ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया, वहीं चालक भी हिरासत में है.

चोरों ने कैसे दिया घटना को अंजाम ?

गौरतलब है कि लखनऊ के 'बक्शी का तालाब' में मध्य वायु कमान का एयरबेस है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एयरबेस से मिराज 2000 फाइटर जेट के पांच टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे. 27 नवंबर की रात करीब दो बजे आर्मी से जुड़ा एक ट्रेलर टायर लोड कर निकला था जिसका चालक अजमेर के मायापुर का निवासी हेम सिंह रावत था. उसके मुताबिक वह शहीद पथ के रास्ते कानपुर की तरफ निकल रहा था.

शहीद पथ पर ही मौजूद SR होटल के पास जाम लगा हुआ था. जाम के बीच ही ट्रेलर के पीछे चल रही काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से दो लोगों ने उतरकर रस्सा काटकर मिराज 2000 फाइटर जेट का एक टायर उतार लिया.

इसके बाद हेम सिंह रावत ने 112 पर कॉल करके पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT