ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश: भिंड में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित

आईएफ (IAF) के मिराज 2000 प्लेन में एक ट्रेनिंग के दौरान तकनीकी खराबी हुई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड के देहात थाना क्षेत्र में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक फाइटर प्लेन (Fighter Plane) क्रैश हो गया है, जिसमें पायलट ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. फ्लाइट के पायलट लेफ्टिनेंट अभिलाष सुरक्षित हैं, जो पैराशूट से नीचे उतरने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि अभिलाष एक ट्रेनी पायलट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन को अभिलाष अकेले उड़ा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मामले की खबर मिलते ही पुलिसकर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची. घटना के बाद जिले के एसपी सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दुर्घटना की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा गया

आईएफ (IAF) के मिराज 2000 प्लेन में एक ट्रेनिंग के दौरान तकनीकी खराबी हुई. दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बाहर निकल चुका है. प्लेन क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×