Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई: गड्ढे न भरने से MNS नाराज, मंत्रालय के सामने की सड़क तोड़ी

मुंबई: गड्ढे न भरने से MNS नाराज, मंत्रालय के सामने की सड़क तोड़ी

सड़क पर गड्डों के चलते हो रहे सड़क हादसों की वजह से एमएनएस का विरोध प्रदर्शन जारी है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने तोड़ा मंत्रालय के सामने बना फुटपाथ 
i
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने तोड़ा मंत्रालय के सामने बना फुटपाथ 
फोटो: ANI

advertisement

मुंबई की सड़कों पर गड्ढों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर एमएनएस की नाराजगी जारी है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन अब उग्र रूप लेता जा रहा है. प्रशासन के लचर रवैये से गुस्साए एमएनएस कार्यकर्ता सोमवार देर रात को मंत्रालय के सामने पहुंचे और फुटपाथ को तोड़ डाला. पुलिस ने मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले सोमवार को ही दिन में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने PWD दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की थी.

रात 3 बड़े तोड़ डाला फुटपाथ

सोमवार देर रात करीब 3 बजे एमएनएस कार्यकर्ता मंत्रालय के सामने पहुंच गए. तोड़फोड़ को अंजाम देने के लिए वे अपने साथ बाकायदा फावड़ा, गैंती, बरछी जैसे औजार लेकर आए थे. यहां पहुंचते ही उन्होंने सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए सड़क किनारे बने फुटपाथ को तोड़ना शुरू कर दिया.

इस दौरान फुटपाथ को तोड़ने पर जो मलबा निकल रहा था, वे उसे मुख्य सड़क पर फेंक रहे थे. मंत्रालय में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों की तरफ पहुंचे और उन्हें रोकने की कोशिश की.

“एमएनएस के लगभग 20 कार्यकर्ता रात 3 बजे मंत्रालय के बाहर इकट्ठा हुए और सड़कों पर गड्ढों के विरोध में औजारों का इस्तेमाल करते हुए फुटपाथ को खोदना शुरू कर दिया. वहां मौजूद सभी एमएनएस कार्यकर्ताओं को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहां उनमें से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो फुटपाथ तोड़ने में शामिल थे.”
- मनोज कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PWD ऑफिस में भी किया तोड़फोड़

इससे पहले एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ही नवी मुंबई में स्‍थ‍ित PWD दफ्तर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी. उन्होंने वहां रखे कंप्यूटर, की-बोर्ड और प्रिंटर तोड़ डाले. करीब आधा दर्जन एमएनएस वर्कर्स ने दफ्तर में रखे फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया.

कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में लगे एलईडी टीवी को भी उठाकर फेंक दिया. तोड़फोड़ करने के बाद एमएनएस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां से चले गए.

गड्ढों की वजह से हो रही हैं मौतें

आए दिन मुंबई में टूटी सड़कों के चलते आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के दौरान सड़क पर गड्डों के चलते आम लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं.

मुंबई में सायन और पनवेल को जोड़ने वाली 39 किलोमीटर लंबी सड़क पर गड्डों की भरमार हो गई है. इसके अलावा मुंबई से सटे ठाणे में सड़क पर बने गड्ढों की वजह से हाल ही में पांच दोपहिया वाहन सवारों की मौत हो चुकी है. नवी मुंबई में भी पिछले दिनों गड्ढे की चपेट में आने से बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - MNS कार्यकर्ताओं ने की मल्टीप्लेक्स मैनेजर से मारपीट, FIR दर्ज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT