Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP सरकार को रानी कमलापति की कितनी परवाह, उनके किले की तस्वीरें खोल रही पोल

MP सरकार को रानी कमलापति की कितनी परवाह, उनके किले की तस्वीरें खोल रही पोल

PM मोदी 15 नवंबर को भोपाल में नए हबीबगंज स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसका नाम अब रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रानी कमलापति का महल जर्जर हालत में</p></div>
i

रानी कमलापति का महल जर्जर हालत में

(फोटो: Accessed by Quint)

advertisement

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को मध्य प्रदेश के भोपाल में नए हबीबगंज स्टेशन का उद्घाटन किया. इस स्टेशन का नाम जनजातीय वर्ग के गोंड समाज की रानी कमलापति नाम पर रखा गया है. आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने इस नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. स्टेशन को आधुनिक बनाने की कवायद में स्टेशन का नाम बदलकर अब रानी कमलापति के नाम पर रख तो जरूर दिया गया है, लेकिन उनकी धरोहर आज भी खस्ताहाल है. सीहोर में उनका किला जर्जर हालत में है, लेकिन स्टेशन चमकाने वाली सरकार का इस ओर ध्यान नहीं गया है.

ये ऐतिहासिक किला सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर और बुधनी विधानसभा के अंतर्गत आता है.

सीहोर जिले के गिन्नौर गढ़ में रानी कमलापति का किला जर्जर हालत में है. सरकार के सारे महकमे, चाहे वो पर्यटन विभाग हो संस्कृति विभाग या फिर स्थानीय जिला प्रशासन, किसी ने भी आज तक इस किले की सुध नहीं ली है और न ही इसका जीणोद्धार करने की सोची है.

हालांकि, विंध्य पर्वत की श्रेणियों में एक पहाड़ी पर स्थित ये किला सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लेकिन देखरेख के अभाव में किला दिन-ब-दिन खस्ताहाल होता जा रहा है. किले तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरना पड़ता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खजाने की खोज के कारण तबाही

खजाने की तलाश में किले में खुदाई करने से इसे काफी नुकसान पहुंचा है. लोगों का कहना है कि सरकार को इस महल को ठीक करने करने पर भी सोचना चाहिए. क्षेत्र से मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी कमलापति का महल उपेक्षा का दंश झेल रहा है. वहीं, अब लोगों को उम्मीद है कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद सरकार अब इस किले की भी सुध लेगी.

हबीबगंज रेलवे स्टेशन को मिला नया नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इस पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान आदिवासी समुदायों की एक जनसभा को संबोधित करेंगे और आदिवासियों पर केंद्रित कई योजनाओं की घोषणा करेंगे. बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाई जा रही है.

(फोटो: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Nov 2021,11:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT