advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में मंत्रालय के करीब स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार की दोपहर को आग लग गई, यह आग तीसरी और चौथी मंजिल के कुछ हिस्से में फैली. इस आग में सरकारी दस्तावेज जलने की बात सामने आ रही है. आग बुझाने का काम चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में आग लगी और देखते ही देखते वह चौथी और पांचवी मंजिल तक पहुंच गई. इस आग के बाद हड़कंप मच गया और पूरी इमारत को खाली करा लिया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश में लगी हुई हैं. इस अग्निकांड में कई विभागों के कागजात के जलने की बात सामने आ रही है वही आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गई है. किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)