Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कड़कनाथ मुर्गे पर दावे के लिए मध्य प्रदेश ने लॉन्च किया ऐप

कड़कनाथ मुर्गे पर दावे के लिए मध्य प्रदेश ने लॉन्च किया ऐप

कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गे अपने स्वाद और पौष्टिकता के लिए जाने जाते हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
कड़कनाथ मुर्गे को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच जंग चल रही है 
i
कड़कनाथ मुर्गे को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच जंग चल रही है 
फोटो ः रॉयटर्स 

advertisement

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच मुर्गे की कड़कनाथ प्रजाति पर दावा जताने के मामले में मध्य प्रदेश ने एक और नया दांव चला है. सरकार ने कड़कनाथ की मुर्गे के लिए ऐप लॉन्च किया है. कड़कनाथ मुर्गे के काले मीट की काफी डिमांड रहती है. इसे काफी पौष्टिक और कई बीमारियों की दवा माना जाता है.

एमपी कड़कनाथ मोबाइल ऐप का लक्ष्य कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गे बेचने वाले राज्यों के पॉल्ट्री फॉर्म्स से जुड़ा होगा. इससे देश के अन्य हिस्से के लोग भी कड़कनाथ मुर्गे खरीद सकेंगे.

राज्य के सहकारी विश्वास सारंग ने कहा कि इस ऐप के जरिये लोग देश में कहीं से भी कड़कनाथ मुर्गे मंगाने के लिए ऑर्डर दे सकते हैं. को-ऑपरेटिव सोसाइटियों की ओर से बेचे जाने वाले कड़कनाथ मुर्गे भी इस ऐप पर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि यह ऐप झाबुआ और अलीराजपुर जिलों की 21 सोसाइटियों के 430 सदस्यों के लिए मार्केटिंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गे अपने स्वाद और पौष्टिकता के लिए जाने जाते हैं. इनके मांस में काफी ज्यादा प्रोटीन होता है. कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गों के मीट में 25 से 27 फीसदी प्रोटीन होता है जबकि आम प्रजाति के मुर्गों के मांस में 18 फीसदी प्रोटीन होता है. इसके मांस में आयरन ज्यादा होने के साथ चर्बी और कोलेस्ट्रॉल कम होता है.

कड़कनाथ मुर्गे का ऐप राज्य सरकारी विभाग ने डेवलप किया है और यह बुधवार से गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है.

कड़कनाथ मुर्गे पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों अपना दावा जताते रहे हैं. दोनों राज्यों ने ज्योग्रोफिकल इंडिकेशन के लिए इसके चेन्नई दफ्तर में दावा जताया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों चाहते हैं कि इसका जीआई टैग उनके पास हों.

कड़कनाथ मुर्गे के लिए यह रहा ऐप फोटो ः क्विंट हिंदी 

मध्य प्रदेश के पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भगवान मेघनानी ने उम्मीद जताई कि कड़कनाथ मुर्गे का जीआई टैग इसे ही मिलेगा. क्योंकि इस प्रजाति के मुर्गे राज्य के झाबुअा जिले में पाए जाते हैं.

जबकि प्राइवेट फर्म ग्लोबल बिजनेस इनक्यूबेटर प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन ने कहा कि कड़कनाथ मुर्गे छत्तीसगढ़ इलाके के दंतेवाड़ा जिले में पाए जाते हैं. यहां की यह खासियत है.

ये भी पढ़ें - शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के ‘मुन्ना भाई’: ज्योतिरादित्य

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Mar 2018,10:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT