मध्यप्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए उन्हें प्रदेश का 'मुन्ना भाई' बताया. सिंधिया ने गुरुवार को उपचुनाव के लिए प्रचार थमने से पहले कोलारस में रोड शो किया और इसके बाद मंडी प्रांगण इलाके में जनसभा की.
क्या कहा ज्योतिरादित्य ने
सिंधिया ने मुख्यमंत्री की ओर से की जाने वाली घोषणाओं और उन पर बेहतर तरीके से अमल न होने पर कहा कि, "अभी तक तो फिल्मों में ही मुन्ना भाई देखे थे, मगर शिवराज तो मध्यप्रदेश के मुन्ना भाई निकले." इसके साथ ही सिंधिया ने शायराना अंदाज में सरकार पर हमला किया और अपना इरादा भी जाहिर किया. उन्होंने कहा, "उन्हें जिद है बिजलियां गिराने की, हमें जिद है वहां आशियां बनाने की."
“इस चुनाव की लड़ाई कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव की नहीं और ना ही बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी की लड़ाई है. यह लड़ाई मेरी और शिवराज के बीच की लड़ाई है.”-ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री अब जनता से छह महीने का समय मांग रहे हैं, जबकि उन्होंने पिछले 14 साल के शासन में इस क्षेत्र में कोई काम नहीं किया.
कांग्रेस की इस जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी, पिछोर के विधायक के.पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद थे.
अधिकारियों पर बिफरे कमलनाथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ ने कहा, "कुछ महीने बाद जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंट बने हुए अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए एक आयोग गठित किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें - हार्दिक ने कहा, बार-बार आऊंगा मध्य प्रदेश, है हिम्मत तो रोक लें
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)