advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य सरकार पर कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि मार्च और अप्रैल में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौतें राज्य में हुई हैं. वहीं कमल नाथ के इस दावे को सरकार ने भ्रम और भय फैलाने वाला बताया है.
कमल नाथ ने आगे कहा कि, "राज्य में मार्च और अप्रैल में 1 लाख 27 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं, श्मशान घाट का रिकार्ड बताए सरकार. आंकड़े दबाए जा रहे हैं, इसीलिए तो कोरोना का यह हाल है."
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा के लिंगा गांव में हुई मौतों का जिक्र करते हुए बताया कि वे खुद इस गांव में एक थे, जहां लोगों ने बताया कि 10 दिन में 15 लोगों की मौत हुई है और जब कलेक्टर से पूछा तो उन्होंने सिर्फ दो मौतें बताई.
राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमल नाथ के दावे को झूठा बताते हुए कहा कमलनाथ बिना प्रमाण के आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश में कोरोना से एक लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है. झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैलाना प्रदेश का अपमान है. कमलनाथ जी प्रमाण दें या फिर इस्तीफा दें. मैं राज्यपाल महोदया से मांग करता हूं कि इस मामले में उन पर एफआईआर दर्ज करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)