advertisement
Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के पिपलिया राजा में बुधवार, 12 अप्रैल की रात को बारात रोकने को लेकर दो समूहों में संघर्ष हो गया. आरोप है कि दबंगों ने दलित पक्ष के बारात को रोक दिया और उनके साथ मारपीट (Mandsaur Dalit barat attacked) की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर भी लोगों ने पथराव किया.
पुलिस ने इस मामले में बलवा, मारपीट, पुलिस पर पथराव तथा एससी एसटी एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज कर सभी नामजद 29 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार गांव में दो पक्षों की शादियां हो रही थी और दोनों में बारात निकालने को लेकर विवाद हो गया.
यह मामला मंदसौर में गरोठ थाना के अंदर आने वाले गांव पिपलिया राजा का है. गुरुवार की रात एक साथ दो बारात निकल रहे थे. आरोप है कि दबंगो के एक पक्ष ने दलित पक्ष के बरात को रोक दिया तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद उक्त घटना की सूचना पर मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार को सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया.
एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया तथा 29 नामजद लोगों के विरुद्ध बलवा, मारपीट तथा एससी एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की. सभी 29 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद भारी पुलीस बल की मौजूदगी में दोनों पक्ष की बारात फिर निकाली गयी और बाकी बचे कार्यक्रम पूरे किए गए.
(इनपुट- सलमान कुरैशी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)