Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमलनाथ के मंत्री ने उठाए राहुल के वादे पर सवाल-‘कर्ज माफ नहीं हुआ’

कमलनाथ के मंत्री ने उठाए राहुल के वादे पर सवाल-‘कर्ज माफ नहीं हुआ’

राज्य सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ने ही कर्जमाफी में देरी की बात स्वीकार ली

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
मध्य प्रदेश में किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं, खुद कांग्रेस मंत्री ने कहा
i
मध्य प्रदेश में किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं, खुद कांग्रेस मंत्री ने कहा
(फोटो: ANI)

advertisement

मध्य प्रदेश में कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली कमलनाथ सरकार लगातार सवालों के घेरे में रही है. लेकिन अब राज्य सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ने ही कर्जमाफी में देरी की बात स्वीकार ली है. मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के चुनाव से पहले किए गए वादे को अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है. किसानों कर्ज माफ नहीं हुआ है.

मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह ने कहा, "राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार बनाने के बाद हम 10 दिनों में 2 लाख रुपए तक का किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन हम अभी तक नहीं कर सके."

“विपक्ष का कहना है कि हमने लोगों के साथ विश्वासघात किया है. मैं बताना चाहता हूं कि ये थोड़ा मुश्किल है इसलिए कर्ज माफ करने में देरी हो रही है.”
गोविंद सिंह, मंत्री, मध्य प्रदेश

गोविंद सिंह भिंड जिले की मेहगांव तहसील में जय किसान ऋण माफी योजना के एक प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे. वहां उन्होंने ये बातें कहीं.

बता दें, साल 2018 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार आएगी, तो वह 10 दिन के अंदर ही किसानों का कर्ज माफ कर देगी. इसके बाद कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वादे के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों के दो लाख रुपये तक की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT