Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP Municipal Elections:BJP MLA का अपनी पार्टी पर आरोप-चुनाव अधिकारी कर रहे मदद

MP Municipal Elections:BJP MLA का अपनी पार्टी पर आरोप-चुनाव अधिकारी कर रहे मदद

विधायक त्रिपाठी ने कहा कि कानून और सिस्टम सिर्फ गरीब प्रत्याशियों के लिए है, धनाढ्यों के लिए नहीं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP Municipal Elections: चुनाव अधिकारी कर रहे BJP की मदद, बीजेपी विधायक का आरोप</p></div>
i

MP Municipal Elections: चुनाव अधिकारी कर रहे BJP की मदद, बीजेपी विधायक का आरोप

(फोटो:क्विंट)

advertisement

मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (MP Municipal Elections) हो रहे हैं. बुधवार, 13 जुलाई को दूसरे चरण के मतदान हुए. इस बीच मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. नारायण त्रिपाठी ने चुनाव की निष्पक्षता पर उंगली उठाते हुए निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने मैहर नगर पालिका क्षेत्र में वोट के लिए शराब, कपड़े और रुपए बांटने का आरोप लगाया है. विधायक त्रिपाठी ने कहा कि कानून और सिस्टम सिर्फ गरीब प्रत्याशियों के लिए है, धनाढ्यों के लिए नहीं.

बीजेपी विधायक ने चुनाव पर उठाए सवाल

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने तल्ख तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अब तो चुनाव कराने ही नहीं चाहिए. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि,

"अधिकारी-कर्मचारी दल विशेष का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक बीजेपी को वोट दिलाते दिख रहे हैं. नारायण ने कहा मेरा बीजेपी से विरोध नहीं है. मैं बीजेपी का एमएलए हूं, लेकिन यह स्थिति अच्छी नहीं है, इससे तकलीफ होती है, इसे बंद होना चाहिए."
नारायण त्रिपाठी, बीजेपी विधायक

वहीं मैहर चुनाव में शराब ,पैसे और साड़ियां बांटे जाने का वीडियो सामने आने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर विधायक नारायण ने कहा कि जब कोई गरीब प्रत्याशी ऐसे मामले पकड़ता है तो कोई सुनवाई नहीं होती है. धनाढ्य प्रत्याशी शराब, पैसे, कपड़े बांटे और प्रशासन उनका सहयोग करे तो निर्वाचन आयोग पर भी धिक्कार है. ऐसी निर्वाचन प्रक्रिया में हिंदुस्तान-मध्यप्रदेश की जनता को भाग ही नहीं लेना चाहिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरोपों को नकारा

मैहर विधायक के इन आरोपों को जब जिला निर्वाचन अधिकारी और सतना कलेक्टर ने खारिज कर दिया है. निर्वाचन अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई थी, लेकिन जांच करने पर संबंधित शिकायत को लेकर कोई प्रमाण नहीं पाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT