Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: अफसर का अजीबोगरीब बयान, कहा- वोट डालकर हमने सिर्फ भ्रष्ट नेता ही बनाए

MP: अफसर का अजीबोगरीब बयान, कहा- वोट डालकर हमने सिर्फ भ्रष्ट नेता ही बनाए

वायरल वीडियो शिवपुरी जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला का बताया जा रहा जिसमें वह लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं

IANS
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP: अफसर का अजीबोगरीब बयान, कहा- वोट डालकर हमने सिर्फ भ्रष्ट नेता ही बनाए</p></div>
i

MP: अफसर का अजीबोगरीब बयान, कहा- वोट डालकर हमने सिर्फ भ्रष्ट नेता ही बनाए

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक अफसर ने अजीबोगरीब बयान देते हुए लोकतंत्र को सबसे बड़ी गलती करार दिया है। साथ ही कहा है कि, वोट डालकर हमने सिर्फ भ्रष्ट नेता ही बनाए हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शिवपुरी जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला का बताया जा रहा जिसमें वह लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं।

इस वीडियो में एडीएम उमेश शुक्ला बोल रहे हैं कि- लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती, वोट डालकर हमने भ्रष्ट नेता पैदा किए।

इतना ही नहीं शुक्ला आगे कह रहे हैं कि वोट डालकर आप क्या करोगे और अब तक हमने भी वोट डालकर क्या किया है।

बताया जाता है कि कुछ कर्मचारी कर्तव्य मतपत्र के संबंध में चर्चा करने के लिए गए हुए थे, तभी एक प्रत्याशी भी वहां था और उस प्रत्याशी ने इन कर्मचारियों को कर्तव्य मतपत्र देने की बात कही। शिवपुरी तहसील कार्यालय में मतपत्र खत्म हो जाने के बाद कुछ कर्मचारी कर्तव्य मतपत्र को लेकर एडीएम से चर्चा करने के लिए गए थे, तभी यह वीडियो बना लिया गया।

इस वीडियो में एडीएम शुक्ला यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो यह कैमरा है इसे बंद कर लें, शुक्ला को लगा कि कैमरा बंद हो गया है और उन्होंने अपनी बात कह डाली।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने लिखा है यह वीडियो शिवपुरी के अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला का बताया जा रहा है जिसमें लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने आए तो, यह कह रहे हैं कि वोट डालकर कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए। वोट डालना सबसे बड़ी गलती अब जब अधिकारी ही जनता से ऐसा कहेंगे तो मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ेगा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT