Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 31 पत्रकार हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 31 पत्रकार हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

मुंबई में क्वारंटाइन किये गए 31 जर्नलिस्टों को आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
मुंबई में क्वारंटाइन किये गए 31 जर्नलिस्टों को आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है
i
मुंबई में क्वारंटाइन किये गए 31 जर्नलिस्टों को आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है
(फोटो: iStock)

advertisement

मुंबई में क्वॉरंटीन किए गए 31 पत्रकारों हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन सभी को 14 दिन के होम क्वॉरंटीन की सलाह दी गई है. ये जानकारी 26 अप्रैल को BMC ने दी. बता दें कि 20 अप्रैल, 2020 को मुंबई शहर में एक साथ 50 से ज्यादा पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई थी. कोरोना पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर पत्रकारों में युवा रिपोर्टर्स, कैमरापर्सन और फोटो जर्नलिस्ट हैं जिन्हें डॉक्टरों, पुलिस या हेल्थकेयर वर्कर्स की ही तरह खतरे के बिलकुल करीब जाकर उससे आंख मिलानी पड़ती है.

ऐसे में पत्रकारों को UNICEF के ये गाइडलाइन जरूर मानने चाहिए.

पत्रकारों के लिए गाइडलाइंस

UNICEF ने ग्राउंड पर जाकर काम करने वाले पत्रकारों के लिए गाइडलाइन जारी की है.

1. हाथ धोना

जितनी बार हो सके अपना हाथ साबुन से कम से कम 20 सेकेंड के लिए धोएं. अगर पानी नहीं है तो गीले कपड़े से अपना हाथ पोछें और अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें. किसी खबर को रिपोर्ट करने के तुरंत बाद अपने हाथ पोछें. साथ ही मोबाइल को अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर से साफ करना बिल्कुल न भूलें.

2. दूर से रिकॉर्डिंग

अगर कोई सरकारी प्रवक्ता, अधिकारी या मंत्री बयान दे रहा है तो पत्रकार आपसी सहमति से कम से कम 6 फीट दूर खड़े होकर रिकॉर्डिंग करें. एक दूसरे से दूरी बनाकर खड़ें होने की कोशिश करें. इससे बेहतर ये है कि उस वरिष्ठ अधिकारी या मंत्री को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए राजी किया जाए. ऐसे करने के लिए अब कई सारे प्लेटफॉर्म आ चुके हैं जहां लाइव सवाल पूछा जा सकता है.

3. लैपल माइक से बचें

उचित दूरी बनाए रखने के लिए क्लिप-ऑन माइक से बचना चाहिए. डायरेक्शनल माइक का इस्तेमाल करें जिससे थोड़ी दूर खड़े होकर रिपोर्ट कर सकें.

4. कैमरा-इक्विपमेंट हाथ में पकड़े रखें

अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां पर कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा है, तो अपने इक्विपमेंट्स को जमीन पर न रखें. हाथ से पकड़कर ही शॉट लें या रिकॉर्डिंग करें.

5. साफ माइक्रोफोन

रेडियो और टीवी रिपोर्टर्स को माइक नहीं छूना चाहिए. वापस आने के बाद इक्विपमेंट को सैनिटाइज किया जाना चाहिए. फिर हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए, सैनेटाइज करना चाहिए.

6. वापस आने पर क्या करें

रिपोर्टिंग से लौटने पर तुरंत नहाएं और उन कपड़ों को गर्म पानी से धुलें साथ ही कीटाणुनाशक घोल में भिगोएं. एक जोड़ी ऐसे जूते रखिए जिन्हें आप घर आने पर अपने दरवाजे पर ही निकाल दें. जब भी मौका मिले उन जूतों को धुलें, सैनिटाइज करें. अपने सामान जैसे पर्स, कंघी, नोट-बुक, पेन को भी साफ करें और उन्हें घर के एंट्रेस के पास ही कहीं रखें.

7. पब्लिक ट्रांसपोर्ट

अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उतरते ही अपने हाथों को सैनिटाइज करें. अगर पानी की उपलब्धता है तो अपने हाथों को साबुन से करीब 20 सैकेंड के लिए धुलें. अपने हाथ को सैनिटाइज किए बिना अपने चेहरे को न छूएं.

8. अच्छी तरह से उबला हुआ खाना खाएं

असाइनमेंट के दौरान कोशिश करें कि आसपास बना हुआ और अच्छी तरह से पका हुए या उबला हुआ खाना ही खाएं.

9. मास्क पहनें

अगर आप बाहर हैं तो हमेशा मास्क पहने रखें. अगर आप ऑफिस में भी हैं तो मास्क लगाए रख सकते हैं, क्योंकि ये नहीं पता कि कब-कहां-कैसे वायरस के संपर्क में आप आ जाएं. जैसे ही मास्क में नमी दिखने लगे उसे बदल दें. मास्क को इलास्टिक बैंड से निकालें, मास्क को नहीं छूना चाहिए. अगर संभव हो तो N95 मास्क का का इस्तेमाल करने की कोशिश करें या आप घर पर बने मास्क बना सकते हैं.

10. दूरी बनाकर बैठें

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, हर पत्रकार कम से कम दो सीट छोड़कर बैठे. अगर ऐसा संभव नहीं हो सके तो साफ दूरी बनाकर खड़ें रहें.

11. खाली पेट रिपोर्टिंग न करें

फलों का नाश्ता करने के लिए समय जरूर निकालें. हेल्दी डाइट लें और किसी भी समय का खाना न छोड़ें, भले ही असाइनमेंट चाहें कितना भी अहम क्यों न हो. खाली पेट कभी भी ट्रैवल या काम न करें.

12. जानकारी जुटाने के लिए फोन, मोबाइल डेटा और इंटरनेट का उपयोग करें

अगले कुछ हफ्तों के लिए कोशिश करें कि इंटरनेट और फोन पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाएं. जितना हो सके एक्स्पोजर से बचिए.

13. वर्कप्लेस पर सफाई का ध्यान रखें

आपके न्यूज रूम में साफ सफाई का खास खयाल होना चाहिए. ऑफिस के फ्लोर को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जाना चाहिए. सभी लैपटॉप, डेस्कटॉप, मशीनों और सतहों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए. न्यूजरूम के एंट्री प्वाइंट पर सैनेटाइजर रखा जाना चाहिए. न्यूजरूम में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों और इक्विपमेंट को भी साफ कर लें.

14. अगर आप में कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं

अगर आप कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण अपने अंदर देख रहे हैं तो अपने ऑफिस को इसकी जानकारी दें. डॉक्टर को बुलाएं और तुरंत खुद को आइसोलेट कर लें.

15. वर्क फ्रॉम होम जरूरी है

गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को वर्क फ्रॉम होम मोड में ही काम करना चाहिए.

16. खांसी और छींक को कवर करें

खांसी या छींक आने पर अपने मुंह और नाक को एक टिशू से कवर करें. या अपनी कोहनी से अपने मुंह और नाक को ढंक कर ही खांसें.इस्तेमाल किए गए टिशू को कचरे में फेंक दें.तुरंत अपने हाथों को साबुन से धो लें. अगर साबुन और पानी आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, तो अपने हाथों को एक सैनिटाइजर से साफ करें जिसमें कम से कम 60 फीसदी अल्कोहल हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ दिन पहले ही मुंबई में 50 से ज्यादा पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर ने देशभर के मीडिया हाउसिस में खतरे का सायरन बजा दिया था.

ये भी देंखे- कोरोना वायरस के शिकार मुंबई के पत्रकार, आखिर कौन है गुनहगार?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Apr 2020,05:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT