Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BMC का 45000 Cr का बजट: कचरे से कमाई, प्रॉपर्टी टैक्स में छूट से 16 लाख को फायदा

BMC का 45000 Cr का बजट: कचरे से कमाई, प्रॉपर्टी टैक्स में छूट से 16 लाख को फायदा

साल 2021-22 के बजट के लिए BMC ने 39038.83 करोड़ आवंटित किए थे.

ऋत्विक भालेकर
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>बृहन्मुंबई नगर निगम का 45 हजार करोड़ का बजट</p></div>
i

बृहन्मुंबई नगर निगम का 45 हजार करोड़ का बजट

(फोटो: क्विंट)

advertisement

देश की सबसे धनी महानगरपालिका मुंबई की बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने साल 2022 के लिए अपना बजट पेश कर दिया है. BMC का साल 2022-23 का बजट 45,949.21 करोड़ है, जो पिछले साल के मुकाबले से 17.70 फीसदी ज्यादा है. साल 2021-22 के बजट के लिए BMC ने 39038.83 करोड़ आवंटित किए थे.

BMC ने इस साल के बजट में करीब 7 हजार करोड़ रुपये स्वास्थ्य के लिए आवंटित किए हैं. वहीं, संकट में चल रही BEST बसों को भी 800 करोड़ की मदद दी गई है. BMC ने कूड़ा उठाने पर यूजर फी लगाई है, जिससे उसे 26 करोड़ की कमाई की उम्मीद है.

BMC के बजट की अहम घोषणाएं:

500 sq को प्रॉपर्टी टैक्स से पूरी तरह से रियायत

  • 500 sq और उससे कम से एरिया के मकानों को प्रॉपर्टी टैक्स में राहत दी गई.

  • कोरोना को देखते हुए प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़तरी भी नहीं की गई.

  • 100 फिसदी रियायत मिलने से तकरीबन 16,14,000 लोगों को राहत मिलेगी.

  • महानगर पालिका इस कारण 462 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार सहेगी.

शिक्षा के लिए 3370 करोड़

  • पिछले साल के मुकाबले इस साल के शिक्षा बजट को भी 424 करोड़ बढ़ाया गया है.

  • बीएमसी एजुकेशन विभाग ने 900 बालवाड़ी स्कूलों को मंजूरी दी.

  • 2.42 लाख प्राइमरी स्कूल के छात्रों और करीब 48,000 सेकेंडरी कक्षा के छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

  • ऑनलाइन शिक्षा पर पहली से आठवीं कक्षा तक 19 लाख खर्च करने का प्रावधान.

  • वर्चुअल ट्रेनिंग सेंटर प्राइमरी के लिए करीब 26 करोड़ और सेकेंडरी के लिए 11 करोड़ खर्च करने का प्रावधान.

  • पांचवीं से नौवीं कक्षा की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वास्थ्य के लिए 6,933 करोड़ रुपये

  • इस साल BMC ने स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाकर करीब 7 हजार करोड़ किया.

  • 2022-23 में डिस्पेंसरी को अपग्रेड करने और मैटरनिटी होम्स को अपग्रेड करने के लिए कुल 257.5 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं.

  • नॉर्थ वॉर्ड के रावलपाड़ा और ईस्ट के शिवाजी नगर में अगले वित्त वर्ष में दो नए मैटरनिटी होम बनाए जाएंगे.

  • 200 शिव योग सेंटर बनाए जाएंगे, जिसके लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

कचरे से कमाई करेगी BMC

BMC यूजर फी से सलाना 174 करोड़ कमाने की उम्मीद कर रही है. सॉलिड लेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2016 के प्रावधान के तहत, BMC ने 3,500 होटलों पर वेस्ट कलेक्शन और मैनेजमेंट के लिए भारी फी लगाई है.

इन सभी रेस्टोरेंट से आने वाले 300 टन गीले कचरे के लिए BMC को 26 करोड़ रुपये की यूजर फीस मिलेगी.

अवैध निर्माण पर अतिरिक्त जुर्माना

अगर कोई अवैध निर्माण करते हुए पकड़ा जाता है, तो संपत्ति टैक्स का दोहरा जुर्माना लगाया जाएगा.

BEST को 800 करोड़ रुपये की मदद

  • बीएमसी ने गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड परियोजना के लिए 1,300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

  • संकट में डूबी मुंबई के बस सर्विस, बेस्ट को बजट से 800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

वहीं, BMC डिजिटल एड से अतिरिक्त कमाई करने की योजना बना रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT