Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना: ‘हॉटस्पॉट’ बन रहा मुंबई? 5 प्वाइंट में जानें ताजा हालात

कोरोना: ‘हॉटस्पॉट’ बन रहा मुंबई? 5 प्वाइंट में जानें ताजा हालात

महामारी के चलते मुंबई में करीब 600 इमारतें अब तक सील की जा चुकी हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मुंबई भी शामिल है. राज्य सरकार के लिए ये 'गंभीर चिंता' का विषय बन गया है.

5 प्वाइंट में समझिए मुंबई के ताजा हालात और ये क्या संकेत दे रहे हैं.

1. मुंबई में कोरोना के आंकड़े 9000 के पार

मुंबई में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. शनिवार तक कोरोना के 9090 नए मामले दर्ज किए गए.

इससे पहले शुक्रवार को मुंबई में 8844 नए कोरोना मामले सामने आए थे, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में दर्ज किए मामलों की सबसे ज्यादा संख्या थी, लेकिन शनिवार तक के आंकड़ो ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

2. करीब 600 इमारतें सील

पूरे महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर फिर से लॉकडाउन की ओर बढ़ रही है और सीएम उद्धव ठाकरे ने अगले 2 दिन में इस पर फैसला लेने की बात कही है. 2 अप्रैल तक के आंकड़ों के मुताबिक महामारी के चलते मुंबई में करीब 657 इमारतें अब तक सील की जा चुकी हैं.

यानी इन इमारतों से कोई बाहर नहीं जा सकता और न ही अंदर जा सकता है. सिर्फ विशेष स्थिति में ही अनुमति मिलेगी. सारे जरूरी सामान की डिलिवरी गेट पर होगी. इमारतों को 14 दिन के लिए सील किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. RT-PCR रिपोर्ट मिलने में देरी से बढ़ रही समस्या!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- लोगों को कोविड जांच की रिपोर्ट-RT-PCR रिपोर्ट मिलने में करीब 5 दिनों तक का समय लग रहा है.

इस देरी से एक और समस्या पैदा हो रही है. पॉजिटिव मरीज जानकारी के अभाव में खुद को क्वरंटीन नहीं करते जब तक उनकी रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंचती. ऐसे में एसिम्प्टोमेटिक मरीजों से स्प्रेड के चांस बढ़ जाते हैं.

फिलहाल, मुंबई में हर दिन 46,000-49,000 सैंपल टेस्ट किया जा रहा है.

4. मुंबई की मेयर ने दिए सख्ती के संकेत!

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने 2 अप्रैल को मीडिया से कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 16,000 से बढ़ाकर 25,000 कर दी गई है

उन्होंने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कुछ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहले की तरह मॉल्स और धार्मिक स्थान बंद किए जा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन लगाना आखिरी विकल्प नहीं है लेकिन स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव पड़ने की वजह से कुछ सख्त कदम उठाने होंगे.

  • कुछ प्रतिबंधों के तहत दुकानों को एक दिन बंद और एक दिन खोले जाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
  • शादियों में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित की जा सकती है.
  • अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या भी 20 तक सीमित की जा सकती हैं.
  • होटलों और रेस्टोरेंट में भी ग्राहकों की बैठने की क्षमता को 50% किया जा सकता है.

हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

5. मुंबई में 80% कोरोना मरीजों में लक्षण नहीं, साइलेंट स्प्रेडर का डर

बीएमसी मुंबई कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने 1 अप्रैल को बयान दिया कि मुंबई में 30 मार्च तक पिछले 49 दिनों में 91,000 कोरोना मामले सामने आए. जिसमें 74,000 मामलों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे. जिसका मतलब साफ है कि कोरोना के बढ़ते मामलों में तकरीबन 17 हजार मामले ऐसे है जिन्हें तत्काल ध्यान और देखभाल की जरूरत है. लेकिन ऐसे में बिना लक्षण वाले मरीजों को अनदेखा नहीं किया जा सकता. क्योंकि यही बड़ा आंकड़ा कोरोना संक्रमण तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार हो सकता है.

इसीलिए बीएमसी ने अब बिना लक्षण वाले केसेस पर ध्यान रखने के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है.

गाइडलाइन्स जानने के लिए क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT