Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में जारी है नाइट कर्फ्यू, जान लीजिए Unlock-3 के नियम कायदे

मुंबई में जारी है नाइट कर्फ्यू, जान लीजिए Unlock-3 के नियम कायदे

कब निकल सकते हैं? कैसे निकल सकते हैं? रात में निकल सकते हैं या नहीं?

रौनक कुकड़े
राज्य
Updated:
मुंबई में अब तक सवा लाख के करीब कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं
i
मुंबई में अब तक सवा लाख के करीब कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं
(फोटो: Flicker.com/अल्टर्ड बाय क्विंट)

advertisement

महीनों के कोरोना लॉकडाउन के बाद मुंबई अब अनलॉक हो रही है. Unlock-3 के दौर में लोगों के मन में कई सवाल हैं कि आखिर क्या नियम कायदे हैं बाहर निकलने के. कब निकल सकते हैं? कैसे निकल सकते हैं? रात में निकल सकते हैं या नहीं? ये रहे मुंबई में अनलॉक के नियम कायदे.

मुंबई में Unlock-3 के नियम कायदे(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना जरूरी है. मास्क न पहनने पर 1000 रुपए का जुर्माना है.

  • सामाजिक दूरी - दो लोगों के बीच में 6 फिट की दूरी बनाए रखना जरूरी है.

  • दुकानो में 5 से ज्यादा लोगों को एक साथ आने पर मनाही.

  • सार्वजनिक प्रोग्राम करने पर मनाही है.

  • गैर जरूरी चीजों की दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी.

  • मॉल भी सुबह 9 से शाम 7 खुले हैं

  • अगर बाइक पर निकलते हैं तो हेलमेट और मास्क जरूरी है. बाइक पर दो लोगों को से ज्यादा को इजाजत नहीं है.

  • तिपहिया वाहनों यानी रिक्शा में ड्राइवर दो ही लोगों को बिठा सकते है

  • अगर अपनी कार से निकले हैं तो इसमें ड्राइवर के साथ 3 लोग बैठ सकते हैं. ओला- उबर को अब चलने की इजाजत है

  • मुंबई की लाइफलाइन यानी लोकल ट्रेन सिर्फ सरकारी और जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए चल रही है.

  • अनलॉक से अभी स्वीमिंग पुल और जिम को बाहर रखा गया है. अभी ये सब बंद हैं.

  • कंटेनमेंट जोन के अंदर की दुकानें खोलने की इजाजत नहीं है.

  • देश के किसी हिस्से से अगर हवाई यात्रा कर कोई मुंबई आता है तो उसे 14 दिन होम क्वॉरन्टीन रहना पड़ता है.

  • मुंबई में अब भी जारी है नाइट कर्फ्यू. रात 12 से सुबह 6 बजे तक इमरजेंसी को छोड़कर निकलने की मनाही है.

  • कोरोना के ज्यादा मामलों को देखते हुए कल्याणा, डोंबिवली, थाने और मीरा-भयंदर में दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई में अब तक करीब सवा लाख कोरोना केस सामने आ चुके हैं. रविवार को भी 48 लोगों की मौत हुई है. इसके बात कुल मौतों की संख्या 6,799 हो गई है. अच्छी बात ये रही कि रविवार को तेरह हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर गए. राज्य में रिकवरी रेट 68.2% है और अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. इस वक्त मुंबई में रोज 1200-1400 मामले सामने आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Aug 2020,03:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT