advertisement
मुंबई (Mumbai) की मेयर (Mayor) किशोरी पेडनेकर ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में चेताते हुए कहा कि मुंबई कोरोना वायरस (Covid19) के मामलों की सुनामी के लिए भी तैयार रहे.
बीएमसी (BMC) के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मुंबई ने सोमवार 03 जनवरी को कोविड -19 के 7,928 नए मामले दर्ज किये थे. जिसके बाद मुंबई में पाजिटिविटी रेट 16.3 प्रतिशत हो गया था. पिछले 24 घंटों में कोरोना संबंधित दो मौतें भी दर्ज की गई थी.
ताजा जानकारी के अनुसार मुंबई में आज 04 जनवरी को पिछले चौबीस घंटो में कोरोना के दस हजार के ऊपर मामले दर्ज किये गए हैं. मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 47,476 है.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार 04 जनवरी को कहा कि अगर यहां दैनिक कोविड -19 मामले 20,000 का आंकड़ा पार करते हैं, तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जायेगा.
बीएमसी मुख्यालय में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए किशोरी पेडनेकर ने यह भी सुझाव दिया कि नागरिक सार्वजनिक बसों और स्थानीय ट्रेनों में यात्रा करते समय ट्रिपल-लेयर मास्क पहनें.
किशोरी पेडनेकर ने नागरिकों से जल्द से जल्द टीका लगवाने और सभी कोविड -19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने की भी अपील की.
शहर में संक्रमण में अचानक बढ़ोत्तरी के बारे में पूछे जाने पर मुंबई की मेयर ने जोर देकर कहा "हमने डब्ल्यूएचओ (WHO) के दिशानिर्देशों का पालन किया है. हमारे पास जंबो क्वारंटाइन सेंटर तैयार हैं. जबकि शहर और महाराष्ट्र में वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे लेकिन यहां तक कि अगर सुनामी आती है तो हमें तैयार रहना है."
मुंबई नगर निगम के शिक्षा अधिकारी राजू तडवी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी के बीच बीएमसी द्वारा संचालित स्कूल कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के लिए 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.
(न्यूज इनपुट्स - एनडीटीवी/इंडियन एक्सप्रेस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)