Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई लोकल में सफर के लिए 'वैक्सीन पास' जरूरी, क्या होंगे नियम- पूरा ब्योरा

मुंबई लोकल में सफर के लिए 'वैक्सीन पास' जरूरी, क्या होंगे नियम- पूरा ब्योरा

Vaccine pass के लिए किन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता, दोनों डोज के कितने दिन बाद मिलेगा पास?

ऋत्विक भालेकर
राज्य
Published:
मुंबई लोकल से करीब आठ मिलियन लोग रोजाना सफर करते हैं.
i
मुंबई लोकल से करीब आठ मिलियन लोग रोजाना सफर करते हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर करने के लिए जारी होने वाले वैक्सीन पास अब मुंबईकरों के लिए नई पहचान बन सकते हैं. महाराष्ट्र सरकार BMC के साथ एक ऐप लॉन्च करने वाली है. जिसमें दो वैक्सीन डोज लगाने वाले हर व्यक्ति को QR कोड के तहत पास मिलेगा. जिसका इस्तेमाल आने वाले दिनों में मॉल्स, मल्टीप्लेक्सेस और अन्य सार्वजनिक जगहों पर एंट्री के लिए भी किया जा सकता है.

दूसरे डोज के 14 दिन बाद सफर करने की इजाजत

महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर में मुंबई की लाइफलाइन यानी लोकल ट्रेन को ब्रेक लग गया था. अत्यावश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को छोड़ आम मुंबईकरों को लोकल ट्रेन में सफर करने पर पाबंदियां थी. जिस वजह से लाखों यात्रियों को आने-जाने के लिए अन्य परिवहन साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था.

लेकिन अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि वैक्सीन की दो खुराक लेने वाले सभी लोगों को 15 अगस्त से लोकल में सफर करने की इजाजत दी जाएगी. हलांकि दूसरे डोज के 14 दिनों बाद ही लोकल में एंट्री मिलने वाली है.

आइए समझते हैं इस नए वैक्सीन पास का सिस्टम किस तरह से काम करेगा?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहां से मिलेगा वैक्सीन पास?

महाराष्ट्र सरकार और BMC एक मोबाइल ऐप या वेब पोर्टल बनाने में जुटी है. जल्द ही सरकार इसे लॉन्च करेगी. जिसमें आप अपना नाम, फोटो और वैक्सीन सर्टिफिकेट के डिटेल्स अपलोड कर सकेंगे. इससे आपका एक QR कोड बनेगा जिसके तहत आपको एक पास दिया जाएगा.

जिनके पास स्मार्टफोन नहीं उन्हें कैसे मिलेगा पास?

ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन तरीके से भी पास उपलब्ध किए जाएंगे. मुंबई में BMC के वार्ड ऑफिस में ऑफलाइन तरीके से वैक्सीन सर्टिफिकेट, फोटो के साथ जरूरी जानकारी ली जाएगी. जिसके बाद ऑफलाइन पास मिल सकता है. साथ ही लोकल के कुल 65 रेलवे स्टेशन्स पर भी पास इश्यू करने की योजना तैयार की जाएगी.

मुंबई के बाहर एमएमआर रीजन से आने वाले लोगों को कैसे मिलेगा पास?

मुंबई में ज्यादातर यात्री कल्याण-डोंबिवली, ठाणे, मीरा-भायंदर, नवी मुंबई से काम के लिए आते हैं. इसीलिए BMC क्षेत्र के बाहर के लोगों को भी पास दिए जाएंगे. दरअसल, कोई भी व्यक्ति जिसने वैक्सीन के दो डोज पूरे किए हों वो वैक्सीन पास लेने के लिए पात्र होगा.

पास या टिकिट के कितने पैसे लगेंगे?

लोकल ट्रेन की टिकिट रेट्स और मासिक पास की तर्ज पर वैक्सीन पास के पैसे लिए जाएंगे. जैसे यात्री एक महीने से लेकर छह महीने के पास के लिए अपनी यात्रा अनुसार पैसे देते थे ठीक उसी तरह वैक्सीन पास के रेट होंगे.

स्टेशन के एंट्री पॉइंट्स पर किस तरह होगी चेकिंग?

रेलवे प्लेटफॉर्म के एंट्री पॉइंट्स पर स्कैनर के जरिये पास का QR कोड स्कैन किया जाएगा. उसके बाद ही रेलवे प्लेटफॉर्म्स पर एंट्री मिलेगी. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार, BMC और रेलवे अधिकारियों के बीच इस योजना को लेकर चर्चा शुरू है. जल्द ही इसके जिम्मेदारियों का विभाजन किस तरह होगा इस पर फैसला लिया जाएगा.

क्या लोकल ट्रेनों के पास अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी लागू होंगे?

रेलवे मंत्रालय के बाद सरकार मेट्रो, मोनो, बेस्ट बसेस, मॉल्स और मल्टीप्लेक्सेस एसोसिएशन से भी इस बारे में चर्चा करेगी. इन सभी से सहयोग मिला तो सरकार लॉकडाउन के बाद सामान्य जीवन में लौटने के लिए इसी मॉडल पर विचार करेगी.

बता दें कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में रोजाना करीब 80 लाख यात्री सफर करते हैं. अब तक मुंबई में लगभग 19 लाख लोगों को वैक्सीन की दो खुराक मिल चुकी है. मुंबई में 22 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है. ऐसे में वैक्सीन की किल्लत के चलते बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT