ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 अगस्त से खुलेगी मुंबई की लोकल ट्रेन, पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोग ही चढ़ सकेंगे

अबतक मुंबई की लोकल ट्रेनों को केवल एसेंशियल सर्विस वर्कर के लिए खोला गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार,8 अगस्त को घोषणा की कि मुंबई (Mumbai) के लोकल ट्रेन (Local Trains) नेटवर्क को 15 अगस्त से उन लोगों के लिए खोला जायेगा जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज लगे कम से कम 14 दिन हो गए हों.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे ने राज्य के नाम एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि "हम अभी कुछ ढील दे रहे हैं, लेकिन अगर मामले बढ़ते हैं, तो हमें फिर से लॉकडाउन का सहारा लेना होगा. इसलिए मैं आपसे अपील करता हूं कि आप कोविड की अगली लहर को आमंत्रित न करें"

"मुंबई में लोकल ट्रेनों को उन लोगों के लिए 15 अगस्त से शुरू किया जायेगा जिन्हें वैक्सीन का दोनों डोज लग गया है. हम एक ऐप लॉन्च करेंगे जहां लोग यह अपडेट कर सकेंगे कि उन्होंने दोनों डोज ले ली हैं और कब उन्होंने अपनी दूसरी डोज ली है. लोग ऐप की मदद से या कार्यालयों में से ,किसी से भी पास ले सकते हैं "
सीएम उद्धव ठाकरे

यानी जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है उन लोगों के पास के लिए ऑफलाइन सुविधा भी होगी.

गौरतलब है कि अब तक मुंबई की लोकल ट्रेनों को केवल एसेंशियल सर्विस वर्कर के लिए खोला गया था.

पुणे और पिम्परी चिंचवड़ में लेवल 3 लॉकडाउन प्रतिबंध में भी दी गई ढील

रविवार,8 अगस्त को पुणे और पिम्परी चिंचवड़ में लेवल 3 के प्रतिबंध में भी ढील की घोषणा की गई.पुणे के गार्डियन मिनिस्टर अजित पवार ने आज प्रतिबन्ध में राहत देने के लिए बैठक की जिसके बाद लिए गए फैसले के अनुसार सोमवार, 9 अगस्त से सभी दुकाने हफ्ते में 6 दिन रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. साथ ही 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल्स रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.

इसके अलावा शॉपिंग मॉल्स रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. लेकिन जिन्होंने डबल डोज लिए है केवल उन्ही को अनुमति होगी. मॉल्स के दुकानों में काम करनेवाले कमर्चारी पूरी तरह से वैक्सिनेटेड होने चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×