advertisement
वीडियो एडिटर- पूर्णेंदु प्रीतम
BMC ने वैक्सीन सप्लाई के लिए ग्लोबल टेंडर की समयसीमा एक हफ्ते बढ़ाकर 25 मई कर दी है. विदेशी वैक्सीन कंपनियों से कोई बोली ना आने की वजह से बीएमसी प्रशासन को ये फैसला लेना पड़ा. एक करोड़ वैक्सीन खरीदने के लिए BMC ने 18 मई तक बिडिंग की समय सीमा तय की थी. वहीं बीएमसी अब नियमों में बदलाव करने के लिए भी तैयार है.
हालांकि इसके बाद स्पुतनिक वी की आपूर्ति करने वाले तीन वितरकों ने 1 करोड़ वैक्सीन खुराक की खरीद के लिए बीएमसी के टेंडर में रुचि दिखाई है, इनमें से दो हैदराबाद स्थित फर्म हैं, एक अन्य यूके की फैसिलिटेटर है. हालांकि, उनके प्रस्ताव अधूरे हैं और निगम ने और दस्तावेज मांगे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, ये प्रतिक्रियाएं बोली जमा करने की समय सीमा बढ़ाने के फैसले के बाद मिली थीं.
BMC के एडिशनल कमिश्नर पी. वेलरसु ने क्विंट हिंदी को बताया-
इसके पहले विपक्षी पार्टी के पार्षदों ने BMC के ग्लोबल टेंडर की कुछ शर्तों पर सवाल उठाए थे. उनका मानना था कि BMC ने ऐसी शर्तें रखी है, जिसमें शायद ही कोई विदेशी कंपनी रुचि दिखाए. जिसके चलते 14 मई को निगम प्रशासन ने टेंडर की शर्तों को आसान बनाने के लिए 'रिक्वेस्ट ऑफ डेविएशन' का नोटिस दिया था. इसके तहत टेंडर में रुचि रखनेवाली कंपनियों को कुछ शर्तों से छूट की सहूलियत मिलने के आसार थे. हालांकि छूट का दायरा और अधिकार पूरी तरह से BMC के पास होगा ये नोटिस में साफ कर दिया गया था.
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि- "इस ग्लोबल टेंडर के जरिये BMC मुंबई के लिए फाइजर, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और स्पुतनिक वी जैसे वैक्सीन कंपनियों से आवेदन की अपेक्षा कर रही थी. लेकिन स्पुतनिक वी को छोड़कर देश में दूसरे किसी वैक्सीन को आपूर्ति की इजाजत नहीं मिली है. जिस वजह से इस टेंडर में किसी कंपनी ने हिस्सा नहीं लिया."
इस बीच शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले ने प्रधानमंत्री मोदी से ग्लोबल टेंडरिंग के लिए यूनिफॉर्म पॉलिसी ड्राफ्ट की लिखित मांग की है. शेवाले का कहना है कि अन्य महानगर निगम और कई राज्यों को ICMR और DCGI की सहमति बगैर ग्लोबल टेंडर रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. साथ ही बाहर से आने वाली सभी वैक्सीन के टैक्स कम करके देशभर के लिए वैक्सीन की एक ही कीमत तय करनी चाहिए.
राज्यों के अलग-अलग ग्लोबल टेंडरिंग में हिस्सा लेने से ग्लोबल मार्केट में प्रतियोगिता बढ़ी है. अब केंद्र को ऐसी कोई नीति इजाद करनी होगी जिससे राज्य मिलकर वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर जारी कर सकें.
12 मई से 18 मई तक बीएमसी का ग्लोबल टेंडर बिडिंग के लिए खुला रहा. लेकिन किसी भी विदेशी वैक्सीन कंपनी ने आवेदन नहीं किया. बीएमसी के नियमों के मुताबिक वर्क ऑर्डर देने के बाद अगले तीन हफ्तों में वैक्सीन की सप्लाई करना जरूरी होगा. इसके अलावा बोली लगाने वाली कंपनी को DCGI और ICMR के सभी नियमों का पालन कर इजाजत लेना जरूरी होगा. बीएमसी ने ऐसे ही कई सारे सख्त नियम बनाए थे-
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की बीएमसी ने अपने शर्तो में लिखा था कि भारत से जमीनी सीमाओं को साझा करनेवाले देशों की कंपनियां इस टेंडर में बोली नहीं लगा पाएगी. जिससे साफ है कि चीन के वैक्सीन को मुंबई में एंट्री नहीं मिलने वाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)