Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में स्कूल फीस को लेकर पैरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट आमने-सामने

मुंबई में स्कूल फीस को लेकर पैरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट आमने-सामने

रौनक कुकड़े
राज्य
Published:
मुंबई में स्कूल फीस को लेकर पैरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट आमने-सामने
i
मुंबई में स्कूल फीस को लेकर पैरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट आमने-सामने
(फोटो : PTI)

advertisement

कोरोना संकट काल में मुंबई के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की शुरूआत हो चुकी है लेकिन बच्चों की फीस के मुद्दे पर कई स्कूलों के पैरेंट्स और स्कूल प्रशासन आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं. बच्चे फिलहाल फिजिकल तौर पर स्कूल नहीं जा रहे हैं. स्कूल में बिजली का इस्तेमाल भी नहीं हो रहा है. लिहाजा बच्चों के पैरेंट्स सवाल उठा रहे हैं कि स्कूल इतनी ज्यादा फीस क्यों ले रहे है? हालांकि स्कूल प्रशासन अभिभावकों की इस मांग की ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है, यही वजह है ये मुद्दा अब गरमाने लगा है.

जिस तरह से स्कूल की फीस कम करने की मांग ने जोर पकड़ रही है, उससे देखते हुए लगता है आने वाले दिनों में ये मामला जरूर कोर्ट तक पहुंचेगा. अभिभावक और टीचर एसोसिएशन की अध्यक्ष अरुंधति चव्हाण ने क्विंट को बताया कि -

“ कोरोना की वजह से कई अभिभावकों की नौकरी गई है, कई लोगों को पे कट का सामना करना पड़ा है ऐसे में स्कूल प्रशासन जो कैंटीन, लाइब्रेरी, बस जैसी सुविधा के लिए फीस लेता है उसे कम कर देना चाहिए”
अरुंधति चव्हाण,अभिभावक और टीचर एसोसिएशन

ट्यूशन फीस तो देना ही होगा नहीं तो टीचरों की सैलरी में दिक्कत आ सकती है. पेरेंट्स टीचर असोसिएशन का कहना है की उनके साथ एक मीटिंग कर इस मसले को सुलझाया जा सकता है.

एक्टिविटी फीस कम करने की मांग

मुंबई और MMR रीजन में इंग्लिश मीडियम स्कूल में जूनियर केजी की सालाना फीस 25 हजार रुपए सालाना है, जबकि 5th क्लास के ऊपर की कक्षा में जो छात्र है उनकी फीस 50-60 हजार के करीब है. इसमें एक्टिविटी फीस भी शामिल होती है. जो करीब 5-7 हजार के करीब है, मुख्यतौर पर इसे ही कम करने की मांग है.

'इंसानियत दिखाएं स्कूल मैनेजमेंट'

उधर सरकार इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका में शायद नहीं आना चाहती है, स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ का कहना है की “फिलहाल ऑनलाइन क्लास हो रही हैं.ऐसे में बिजली, ग्राउंड, लाइब्रेरी का इस्तेमाल नहीं हो रहा है ऐसे में मैनेजमेंट ने इंसानियत दिखाते हुए जिन वस्तुओं का उपयोग नहीं हो रहा है उनकी फीस नहीं लेना चाहिए”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT