ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई लोकल शुरू, किसे सफर की इजाजत-किसे नहीं? सभी सवालों के जवाब

कोरोना वायरस से जुड़े सभी सवालों के जवाब इस FAQs में जानिए

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई की 'लाइफलाइन' कही जाने वाली लोकल ट्रेनें 15 जून से जरूरी सेवाओं में काम देने वाले कर्मचारियों के लिए शुरू हो गई हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में करीब 90 दिनों तक बंद रहने के बाद, ये ट्रेन सेवाएं फिर शुरू की गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई की लोकल ट्रेनों में किन्हें मिलेगी इजाजत? हर लोकल ट्रेन में पैसेंजर्स की संख्या को लेकर क्या कोई रोक है? किन रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें? अपने सभी सवालों के जवाब इस FAQs में जानिए.

किन लोगों को लोकल ट्रेन में सफर की अनुमति है?

महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी ने जिन लोगों की जरूरी सेवाओं के लिए काम कर रहे लोगों के तौर पर पहचान की है, केवल उन्हीं को लोकल ट्रेन में सफर की अनुमति होगी.

ट्रेन में चढ़ने से पहले के लिए क्या हैं SOP?

ट्रेन में सफर के लिए ये है स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (SOP):

  • वैध सरकारी आईडी वालों को ही मिलेगी ट्रेन में चढ़ने की अनुमति.
  • सभी पैसेंजर्स का तापमान चेक किया जाएगा और जिनमें लक्ष्ण नहीं होंगे, केवल वही ट्रेन में जा पाएंगे.
  • आसान टिकट चेकिंग के लिए कुछ पैसेंजर्स को QR-आधारित ई-पास दिया जाएगा.

रोजाना कितनी ट्रेनें चलेंगी और किन रूट पर?

रोजाना तकरीबन 200 ट्रेनें (आना-जाना) चलेंगी.

  • सीएसएमटी से कसारा/करजात/कल्याण/ठाणे - 130 ट्रेनें
  • सीएसटी से पन्वेल - 70 ट्रेनें
0

ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे होगा?

ट्रेनों में सफर को सुरक्षित रखने के लिए उठाए जा रहे हैं ये कदम:

  • सभी ट्रेनों में करीब 1200 लोग सफर कर सकते हैं, लेकिन अभी केवल 700 लोग ही सफर कर पाएंगे.
  • हर स्टेशन में सिर्फ एक एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट होगा, जिसे आरपीएफ और महाराष्ट्र पुलिस मैनेज करेगी.
  • हर स्टेशन पर एंबुलेंस मौजूद रहेगी.
  • सामान बेचने वालों को ट्रेन और स्टेशनों पर आने की अनुमति नहीं होगी.
  • स्टेशन से 150 मीटर की दूरी तक कार पार्किंग की इजाजत नहीं.

प्रशासन पीक आवर में ट्रैफिक कैसे मैनेज करेगा?

सरकारी ऑफिसों में कर्मचारियों के काम करने के समय को मैनेज करने के लिए कहा गया है, ताकि पीक आवर ट्रैफिक से बचा जा सके.

मैं जरूरी सेवा के लिए काम करती हूं और लोकल ट्रेन से सफर करती हूं. मुझे क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

इन बातों का रखें खास ख्याल:

  • सफर के दौरान मास्क पहनें.
  • साथी पैसेंजर से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं.
  • दस्ताने पहनना हालांकि अनिवार्य नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर इसे पहने सकते हैं.
  • कम से कम सामान के साथ सफर करें.
  • जब डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएं, तो कम से कम 20 सेकेंड्स के लिए अपने हाथ धोएं.
  • घर वापस लौटते वक्त, रोजाना के सामान को सैनेटाइज करें.
  • मास्क को धोकर उसे अच्छे से सुखा लें.

लॉकडाउन में मेरे सीजन पास की वैधता खत्म हो गई है? इसे कैसे रिन्यू करूं?

सीजन टिकट की वैधता खत्म हो जाने वाले दिनों की सीमा बढ़ा दी गई है. ताजा टिकट और सीजन टिकट भी जारी किए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×