advertisement
वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी
शिवसेना भवन के सामने भारतीय जनता युवा मोर्चा और शिवसेना कार्यकर्ताओं की झड़प हुई है. इसमें BJYM के दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आने की खबर है. श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे जमीन घोटाले के आरोपों पर सामना में संपादकीय लिखा गया था और बीजेपी से सवाल पूछे गए थे. ऐसे में नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शिवसेना भवन का घेराव करने पहुंचे थे.
घेराव की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने शिवसेना भवन के कुछ दूर पहले ही BJYM कार्यकर्ताओं को रोक लिया था और पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए. इस बीच कुछ कार्यकर्ता शिवसेना भवन तक पहुंच गए वहां शिवसेना के कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद थे और फिर दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई.
इस मामले के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें जमकर नारेबाजी हो रही है. ट्रैफिक लगा हुआ है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस से भी धक्का-मुक्की के विजुअल सामने आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)