Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूरे 5 साल CM रहेंगे ठाकरे, 2.5 साल में बदलने की बात अफवाह: राउत

पूरे 5 साल CM रहेंगे ठाकरे, 2.5 साल में बदलने की बात अफवाह: राउत

संजय राउत ने कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री के बदलाव के बारे में बाचतीत करता है तो वो झूठ और अफवाह है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
संजय राउत औऱ उद्धव ठाकरे
i
संजय राउत औऱ उद्धव ठाकरे
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

advertisement

शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के मुख्यमंत्री यानी उद्धव ठाकरे को 2.5 साल में बदलने की बात अफवाह है. संजय राउत ने कहा कि ठाकरे पूरे पांच साल राज्य की सत्ता संभालेंगे और अगर कोई मुख्यमंत्री के बदलाव के बारे में बाचतीत करता है तो वो झूठ और अफवाह है.

“जब तीनों पार्टियां ने मिलकर सरकार बनाई तो सब इस बात को लेकर प्रतिबद्ध थे कि उद्धव ठाकरे ही पूरे पांच साल के लिए सीएम होंगे.”
संजय राउत, शिवसेना नेता

बता दें कि विधानसभा चुनाव में कई उलटफेर हुए थे शिवसेना ने चुनाव बीजेपी के साथ लड़ा था, लेकिन सरकार कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर बना ली. कुछ दिन तक मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी तीनों पार्टियों में मंथन चलता रहा. फिर उद्धव ठाकरे को सीएम बनाया गया. ठाकरे परिवार से पहली बार कोई नेता सीएम की गद्दी संभाल रहा है.

हर चुनाव साथ लड़ें ऐसी जरूरत नहीं- संजय राउत

संजय राउत ने अलग-अलग राज्यों में अगले साल होने जा रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये भी कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन हुआ है ये किसी तरह का विलय नहीं है. ऐसे में हर पार्टी को अपना आधार बढ़ाने की छूट है.

हम हर चुनाव साथ में लड़ें ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं है. स्थानीय चुनाव में स्थानीय नेता फैसले लेते हैं. हम सिर्फ लोकसभा और राज्य चुनाव के लिए रणनीति बनाते हैं.
संजय राउत, शिवसेना नेता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना को नौकर समझती थी बीजेपी

इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत का एक और बयान सुर्खियां बंटोर रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जलगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय राउत ने ये कहा है कि पिछली महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी, शिवसेना के साथ नौकरों जैसा व्यवहार करती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जिस शिवसेना के समर्थन से सत्ता में आई थी उसे ही खत्म करने की कोशिश भी की गई थी.

राउत का बयान पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर चल रहे कयासों के बीच आया है. बता दें कि 2014 से 2019 के बीज बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार थी साल 2019 में अहम मंत्रालय किसके पास होंगे इस पर मतभेद की वजह से ये गठबंधन टूट गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT