advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद के ककोड़ क्षेत्र में में चंदा इकठ्ठा कर रहे मुस्लिम युवक को भीड़ ने घेर लिया. आरोप है कि लोगों ने पीड़ित मुस्लिम युवक का पहले जबरन आधार कार्ड लेकर उसका नाम पता चेक किया और राष्ट्रगान सुनाने का भी दबाव बनाया गया.
युवक का नाम एहसान बताया जा रहा है और वह बिहार का मूल निवासी है, लेकिन अभी बुलंदशहर के खुर्जा कस्बे में रह रहा है. पुलिस का कहना है कि यह मामला एक से डेढ़ महीने पुराना है और इसमें आरोपी युवक का चालान कर दिया गया था.
बुलंदशहर जनपद के थाना ककोड़ क्षेत्र के एक गांव में एक मुस्लिम युवक चंदा इकठ्ठा करने पहुंचा था. युवक के हाथ में रसीद थी. मदरसे को चंदा इकठ्ठा करते देख वहां कुछ लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और फिर उस युवक को घेर लिया.
वीडियो में लोगों ने आरोप लगाया कि युवक का आधार कार्ड फर्जी है. वहां मौजूद लोगों ने युवक के प्लास्टिक बैग में रखे कागजातों की भी छानबीन की.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ककोड़ पुलिस युवक को अपने साथ ले गई और शांति भंग में उसका चालान कर दिया. वीडियो के दोबारा वायरल होने के बाद बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान बताया इस पूरे मामले में नए सिरे से जांच सीओ सिकंदराबाद को दे दी गई है. "रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)