advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने 27 अगस्त को कहा कि पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद मैसूर के बाहरी इलाके में चामुंडी तलहटी के पास मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप (Mysuru Gangrape) के जांच की निगरानी करेंगे.
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जांच दल गठित कर दिए गए हैं और गहन जांच चल रही है.उन्होंने पुलिस को सीधे जांच रिपोर्ट उनके भेजने को कहा है.
इस बीच, गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मीडिया से कहा कि वह इस मुद्दे पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अब तक जांच में हुई प्रगति की जानकारी प्राप्त करेंगे.उन्होंने कहा कि जांच जारी है और क्रैक टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है.
हालांकि इससे पहले 26 अगस्त को मैसूर गैंगरेप पर गृहमंत्री ने शर्मनाक बयान दिया था. गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा था कि लड़की को शाम में इतनी सुनसान जगह नहीं जाना चाहिए था.
पुलिस सूत्रों ने आज आईएएनएस को बताया कि मामले की जांच कर रहे विशेष दल ने पीड़िता के दोस्त का बयान दर्ज किया है. युवक ने कथित तौर पर कहा कि वे जिस जगह गए थे, वह उससे परिचित है और वह हर दिन वहां पर जॉगिंग करता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)