कर्नाटक के मैसूर में लड़की के गैंगरेप (Mysuru Gangrape) के एक दिन बाद, राज्य के गृहमंत्री ने शर्मनाक बयान दिया है. गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Araga Jnanendra) ने कहा कि लड़की को शाम में इतनी सुनसान जगह नहीं जाना चाहिए था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले पर राज्य सरकार की आलोचना को लेकर भी उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है.
कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, "लड़की और उसका दोस्त वहां सुनसान जगह गए होंगे, उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए था."
मैसूर गैंगरेप घटना के एक दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामले को लेकर विपक्ष की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. रिपोर्टस के मुताबिक, कांग्रेस के हमले के जवाब में गृहमंत्री ने आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए कहा, "कांग्रेस के लोग मेरा रेप करने की कोशिश कर रहे हैं. वो गृहमंत्री के रेप की कोशिश कर रहे हैं."
MBA स्टूडेंट का रेप, आरोपी अब भी फरार
कर्नाटक के मैसूर में 25 अगस्त की शाम, 23 साल की MBA स्टूडेंट का चार से पांच अज्ञात लोगों ने रेप किया. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की अपने एक पुरुष साथी के साथ मैसूर के जंगल के इलाके से लौट रही थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रा चामुंडी हिल्स के एक सुनसान रास्ते पर अपने दोस्त के साथ जा रही थी. तभी कुछ लोग नशे में उनके पास आए. पहले तो उन्होंने दोनों को लूटने की कोशिश की, और बाद में उन्होंने महिला का गैंगरेप किया.
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, सर्वाइवर का अभी तक बयान दर्ज नहीं हो पाया है. महिला को मैसूर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मैसूर के पुलिस कमिश्नर, चंद्रगुप्त ने कहा, "ये मामले बेहद संवेदनशील हैं. हम ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित का बयान मिलने पर पता चलेगा कि हमला कैसे हुआ. इसी बीच उसके दोस्त ने बयान दिया है और उसके आधार पर हमने मामला दर्ज किया है."
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, जो इस वक्त दिल्ली में हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाने का निर्देश दिया गया है. मैंने डीजीपी से कहा है कि जिन लोगों ने भी ऐसा किया है उनकी पहचान की जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)