Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर: एन बीरेन सिंह फिर बनेंगे मुख्यमंत्री, रहा है फुटबॉलर से CM बनने का सफर

मणिपुर: एन बीरेन सिंह फिर बनेंगे मुख्यमंत्री, रहा है फुटबॉलर से CM बनने का सफर

फुटबॉलर और पत्रकार रह चुके हैं सिंह को BJP ने CM का उम्मीदवार नहीं बनाया था,लेकिन चुनाव का नेतृत्व उन्होंने ही किया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>एन बिरेन सिंह</p></div>
i

एन बिरेन सिंह

फाइल फोटो- @NBirenSingh/Twitter

advertisement

मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में एक बार फिर एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री के लिए चुने जा चुके हैं. मणिपुर चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है जबकि सीएम की रेस में बिस्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद का नाम भी शामिल था.

फुटबॉलर और पत्रकार रह चुके हैं एन बीरेन सिंह

20 मार्च को मणिपुर के ऑब्जर्वर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और किरन रिजिजू ने इस नाम की घोषणी की है.

61 साल के सिंह पहले फुटबॉलर और पत्रकार रह चुके हैं. बीजेपी ने मणिपुर में उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनाया था लेकिन सिंह ने पूरे चुनावी प्रचार का नेतृत्व किया.

बीरेन सिंह ने मणिपुर का चुनाव सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (AFSPA) के बारे में कुछ करने के वादे के साथ लड़ा. हालांकि उन्होंने कहा कि वह अफ्सपा को हटाने के लिए काम करेंगे लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर बैलेंस बना कर रखा.

एक फुटबॉलर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले बीरेन सिंह सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती हो गए. इसके बाद बीएसएफ छोड़कर उन्होंने पत्रकारिता शुरू की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिरेन सिंह को पत्रकारिता में कुछ खास अनुभव नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने 1992 में नाहरोलगी थौडांग नाम से एक स्थानीय दैनिक अखबार शुरू किया और 2001 तक इसके संपादक के रूप में काम किया.

सिंह ने 2002 में राजनीति में एंट्री की और उन्होंने मणिपुर के हिंगांग विधानसभा क्षेत्र से अपनी पहली चुनावी लड़ाई लड़ी और जीती. उन्होंने 2007 में कांग्रेस के टिकट पर सीट बरकरार रखी और 2012 तक मंत्री के रूप में कार्य किया.

चार साल बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए और 2017 में उन्होंने फिर से अपनी सीट से जीत हासिल की जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया.

बता दें कि मणिपुर में बीजेपी ने 60 में से 32 सीटें जीत कर बहुमत हासिल किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Mar 2022,05:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT