advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में पेशाब कांड पर एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखने पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में कतिथ तौर पर एक बीजेपी (BJP) नेता ने एक आदिवासी पर पेशाब किया था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था.
भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर अपने तंजिया लहजे में सरकार पर तंज कसने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं.
नेहा सिंह राठौर की इस पोस्ट में, एक अर्धनग्न व्यक्ति जो संभवतः आरोपी प्रवेश शुक्ला को दर्शाता है, उसे आदिवासी दशमेश रावत पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है. पेशाब करने वाला आदमी आधी बाजू की सफेद शर्ट पहने हुए था, सिर पर काली टोपी थी और उसकी खाकी निक्कर एक तरफ रखी हुई थी.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि, 'एम पी में का बा..?, जल्द आ रहा है'
भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत सूरज खरे की शिकायत के आधार पर भोपाल के हबीबगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
क्विंट हिंदी से बात करते हुए नेहा सिंह राठौर ने बताया कि, " मध्यप्रदेश में जो पेशाब कांड हुआ है, उससे रिलेटेड मैंने एक कार्टून पोस्ट किया था, उससे सम्बंधित एफआईआर हुई है. सूरज खरे नाम के एक बीजेपी नेता ने एफआईआर कराई है."
उन्होंने आगे बताया कि,
नेहा सिंह राठौर ने कहा, "अभी पुलिस तो उनके पास नहीं आई है, आगे वकील से बात करने के बाद देखूंगी कि मामले में आगे क्या कर सकती हूं."
बता दें, फरवरी में नेहा सिंह राठौर को उनके गाने 'यूपी में का बा- सीजन 2' के लिए पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया था. जिसमें बेदखली अभियान के दौरान कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की गई थी.
नोटिस आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 160 (गवाहों की उपस्थिति की आवश्यकता के लिए पुलिस अधिकारी की शक्ति) के तहत दिया गया था. नेहा सिंह राठौर पर अपने गाने के जरिए जनता के बीच नफरत भड़काने का आरोप लगा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)