advertisement
भोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को नोटिस मिलने के बाद उनके पति हिमांशु (Himanshu) की भी नौकरी चली गई है. गुरुवार शाम को उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया है. बात दें कि हिमांशु एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में राइटर का काम करते थे.
क्विंट हिंदी से बातचीत में नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा कि, "कुछ निजी कारण था. मैं थोड़ा अनियमित भी था वहां पर. पर जैसे ही नोटिस मुझे यहां पर जारी हुआ, वहां से मुझे बुलाकर रिजाइन मांगा गया."
जब उनसे पूछा गया कि संस्थान द्वारा इस्तीफा मांगने के पीछे क्या वजह बताई गई है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, "अनियमित रहते हो, अच्छा काम नहीं कर रहे हो टाइप. अपनी जिम्मेदारी नहीं पूरी नहीं कर रहे हो. वही जो सब होता है."
वहीं नेहा सिंह राठौर को मिली नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, "नोटिस पर आज जवाब देना है. आज तीसरा दिन है. मैं लखनऊ हाई कोर्ट आया हुआ हूं. आज हम जवाब दे देंगे."
नोटिस में नेहा पर 7 बिंदुओं पर सवाल किए गए हैं. नेहा पर यह भी आरोप लगाया गया है उनके गाने की वजह से समाज में वैमनस्यता और तनाव फैला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)