advertisement
हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh Violence) में हिंसा भड़काने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान (Mamman Khan) को गुरुवार, 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद मामन खान को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. खान को नूंह की जिला अदालत में पेश किया गया था.
वहीं नूंह में धारा 144 लगाई गई है. प्रशासन ने लोगों से जुम्मे की नमाज घर पर ही पढ़ने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. उनकी पेशी को लेकर कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसी को भी कोर्ट परिसर वाले रास्ते पर नहीं जाने दिया जा रहा है. कोर्ट परिसर से 1 किलोमीटर दूर पहले ही सभी को रोका जा रहा है. हर आने जाने वाले व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. खासकर मीडिया पर नजर रखी जा रही है कि कोई भी मीडियाकर्मी कोर्ट परिसर में दाखिल न हो सके.
मामन खान पर नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप है. पुलिस ने पूछताछ के लिए मामन खान को बुलाया था लेकिन वे पेश नहीं हुए थे. मामन खान की याचिका पर 14 सितंबर को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी. दो दिन पहले मानू मानेसर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है.
हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि नूंह हिंसा के बाद दर्ज की गई FIR में मामन खान को आरोपी बनाया गया था. साथ ही दावा किया था कि पुलिस के पास आरोपों को साबित करने के लिए फोन कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूत हैं. हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक सभरवाल ने भी विधायक के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने की बात कही है.
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व वाले जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किया गया था. हमले के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी. गुरुग्राम से सटे एक मस्जिद पर हुए हमले में एक मौलवी की भी जान चली गई थी.
मामन खान ने हरियाणा के नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा से 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वे बीजेपी के नसीम अहमद को हराकर विधायक बने थे. मामन खान इससे पहले कांग्रेस और निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)