हरियाणा (Haryana) के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा (Nuh Violence) भड़काने के आरोपी बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) को जमानत मिल गई है. बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार को 15 अगस्त को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि बिट्टू बजरंगी का एक वायरल वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भगवा पोशाक में नजर आ रहा था और वीडियो के बैकग्राउंड में धमकी भरे गीत बज रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने एक अगस्त को बजरंगी के खिलाफ FIR दर्ज किया गया था.
बिट्टू बजरंगी पर सरकारी काम में बाधा डालने, हथियार छीनने और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है. सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उषा कुंडू की शिकायत के आधार पर नूंह के सदर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)