advertisement
ओडिशा (Odisha) के क्योंझर जिले के घाटगांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग हो गए हैं. घटना शुक्रवार (1 दिसंबर) की सुबह बालीजोडी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर घटित हुई.
जानकारी के अनुसार, NH-20 पर एक ट्रक खड़ा था, इस दौरान एक वैन पीछे से आकर ट्रक से टकरा गई, जिसमें वैन सवार कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी मृतक मृतक गंजम जिले के पोदामारी, बटागाड़ा, पलाझड़ी और देखाली गांवों के निवासी थे.
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब पोदामारी गांव से 20 लोग वैन में सवार होकर जिले के मां तारिणी मंदिर जा रहे थे.
घाटगांव पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4.30 बजे वाहन मंदिर से लगभग आठ किलोमीटर दूर एक मोड़ पर खड़े सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने घाटगांव अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद टाटा विंगर का ड्राइवर मौके से भाग गया.
शुरुआत में, घायलों को घाटगांव अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ''चालक द्वारा तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना इस दुखद दुर्घटना का कारण हो सकता है.''
हालांकि, दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि वैन चालक सड़क के किनारे खड़े ट्रक नहीं देख पाया.
IANS को सूत्रों ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया है.
वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुखद सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 3-3 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने अस्पताल अधिकारियों को घायल व्यक्तियों को पर्याप्त उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)