advertisement
छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की नौवीं बटालियन में एक ऑफिसर ने गोलीबारी कर दी. इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक शख्स को भी तीन गोलियां लगने की बात सामने आ रही है.
अब तक गोलीबारी की वजहों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद कुमेती को गिरफ्तार कर लिया गया.
आउटलुक के मुताबिक जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के नाम प्लाटून कमांडर बिंदेश्वर साहनी और हेड कांस्टेबल रामेश्वर साहू है. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लछराम प्रेमी नाम के सुरक्षाकर्मी को गोलियां भी लगी हैं. उन्हें इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है.
पढ़ें ये भी: WHO से अमेरिका ने खत्म किया संबंध,चीन के नियंत्रण का आरोप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)